उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में जगबीर हत्याकांड मामले में कोर्ट में पेश हुए नरेश टिकैत - जगबीर सिंह हत्याकांड

राष्ट्रीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष जगबीर सिंह हत्याकांड के मामले में भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत कोर्ट में पेश हुए.

नरेश टिकैत
नरेश टिकैत

By

Published : Sep 26, 2022, 10:55 PM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद में 19 वर्ष पहले राष्ट्रीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष जगबीर सिंह हत्याकांड के मामले में भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत सोमवार कोर्ट में पेश हुए. इस मामले में सोमवार को कोर्ट में तत्कालीन आईओ हरिमोहन प्रकाश गौतम के भी बयान दर्ज हुए.

दरअसल, राष्ट्रीय किसान मोर्चा अध्यक्ष चौधरी जगबीर सिंह हत्याकांड की कोर्ट में सुनवाई हुई और तत्कालीन आईओ हरिमोहन प्रकाश गौतम के कोर्ट में बयान दर्ज हुए. इस दौरान अभियोजन की ओर से एडीजीसी जोगेन्दर गोयल और बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल ने कई घंटे बहस की, जिसके बाद एडीजे छह अशोक कुमार ने अगली सुनवाई के लिए 30 सिंतबर की तिथि नीयत कर दी

यह भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर में सड़क हादसा, चार लोगों की मौत

बता दें कि, अभियोजन के अनुसार गत 6 सितंबर 2003 को थाना भोराकला के ग्राम अलावलपुर में चौधरी जगबीर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक के बेटे पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने मामला दर्ज कराया था, जिसमें भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत सहित राजीव, प्रवीण और नरेश टिकैत दो अन्य को नामजद किया था, सुनवाई के चलते राजीव और प्रवीण की मौत हो चुकी है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details