मुजफ्फरनगर:जनपद के पावटी गांव में दबंगई की मुनादी कराने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुनादी कराने वाले और करने वाले दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया था तो वहीं बुधवार को पावटी गांव में पहुंचे चंद्रशेखर आजाद ने ऐसे लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और अगर किसी के दिमाग में गलतफहमी हो तो दूर कर लें.
दरअसल, बीती 9 मई की देर शाम चरथावल थाना क्षेत्र स्थित पावटी गांव में कुख्यात बदमाश रहे विक्की त्यागी के पिता राजवीर सिंह ने गांव में दबंगई की मुनादी कराते हुए दलित समाज को चेतावनी दी थी कि अगर कोई दलित समाज का उनके खेत में समाधि पर या फिर ट्यूबवेल पर गया तो उस पर 5 हजार रुपयों का जुर्माना और 50 जूते मारने की सजा दी जाएगी. मुनादी के समय गांव के किसी व्यक्ति ने इसे अपने मोबाईल में कैद कर वायरल कर दिया.
मामले को संज्ञान में लेते हुए आलाधिकारियों के निर्देशन पर तुरंत चरथावल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मुनादी कराने वाले राजवीर सिंह और मुनादी करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं, आज अचानक गांव में पहुंचकर चंद्रशेखर आजाद ने मामले को तूल देते हुए राजनीतिक रूप दे दिया. चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि आप लोगों की याद राजनीतिक करनेवालों को सिर्फ चुनाव के समय वोट के लिए आती है. अगर तुम्हारा वोट आज खत्म हो जाए तो कोई तुम्हारी तरफ दिखेगा भी नहीं.
चंद्रशेखर ने कहा कि जब तक मैं जिन्दा हूं किसी को डरने की जरुरत नहीं है और अगर कोई जूते मारने की बात करता है तो उसे पता होना चाहिए कि जूते मारना हमें भी आता है. अगर हमारी माता-बहनों की तरफ कोई आंख उठाएगा तो उसका ऐसा इलाज किया जाएगा जिसे लोग याद रखेंगे.
इसे भी पढे़ं-सीवर टैंक की सफाई के दौरान बेटे की मौत, पिता की हालत गंभीर