मुजफ्फरनगर: भोपा थानाक्षेत्र में कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे. इसको रोकने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर लोगों ने हमला कर दिया. फिलहाल हमले में घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
मुजफ्फरनगर: लॉकडाउन का उल्लंघन रोकने पहुंची पुलिस, ग्रामीणों ने किया हमला - मुजफ्फरनगर समाचार
यूपी के मुजफ्फरनगर में लॉकडाउन के उल्लंघन के विरोध में पहुंची पुलिस टीम पर जानलेवा हमला हुआ है. इस हमले में दरोगा समेत दो कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
गंंभीर हालत में दारोगा लेखराज सिंह को मेरठ रेफर कर दिया गया है.
हमले में 12 से जादा लोग शामिल थे. पुलिस ने तीन हमलवारों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी हमलावरों की तलाश में पुलिस टीम की गांव में दबिश जारी है.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. हालत नाजुक होने के कारण दारोगा लेखराज सिंह को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है. मौके पर एसएसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी जांच पड़ताल कर रहे हैं.