मुजफ्फरनगरः खतौली थाना क्षेत्र में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. जिसमें एक शिक्षक पर ईंट से दो युवक ताबड़तोड़ प्रहार कर रहे हैं. जिससे शिक्षक लहूलुहान हो गया था. सूचना पर पुलिस ने देर शाम एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि खतौली थाना क्षेत्र में एक शिक्षक एक निजी कोचिंग सेंटर चलाता है. वीडियो में जो दिख रहा है कि किसी बात को लेकर एक युवक ने पीछे से शिक्षक को पकड़ा हुआ है. जबकि दूसरा अर्द्धनग्न युवक उसे ईंट से पीट रहा है. युवक एक के बाद एक पीड़ित के सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ वार कर रहा है. लहूलुहान पीड़ित उनसे जान की भीख मांग रहा है. लेकिन दोनों युवक सुनने को तैयार नहीं है. ये सब खतौली क्षेत्र के आवाजाही सड़क के किनारे का मामला है. आसपास के लोग खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं.