मुज़फ्फरनगर: उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या (udaipur kanhaiyalal murder case) के बाद अब मुजफ्फरनगर के टेलर नरेंद्र कुमार को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
टेलर नरेंद्र कुमार के मुताबिक उनकी शामली रोड पर अक्षय टेलर के नाम से दुकान है. आज सुबह उन्होंने दुकान खोली तो एक सफेद लिफाफा दुकान के शटर के नीचे पड़ा मिला. उन्होंने पत्र खोला तो उसमें लिखा था कि बहुत बड़ा देशभक्त बनता है. नूपुर बहाना होगी, कन्हैया की तरह तू निशाना होगा. जहां तक भाग सकता है भाग.
नरेंद्र के मुताबिक उनकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है. वह सोशल मीडिया पर भी ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं और न ही किसी मुद्दे पर कमेंट करते हैं. पता नहीं किसने उन्हें ऐसा पत्र भेजा है. उनके मुताबिक धमकी भरा पत्र लाल पेन से लिखा गया है. नीचे सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं लेकिन रात के वक्त ये बंद रहते हैं.