उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज रात 8 बजे तक नहीं दी सूचना तो लगेगा NSA: मुजफ्फरनगर SSP - muzaffarnagar ssp abhishek yadav

यूपी में कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. एसएसपी अभिषेक यादव ने बाहर से आए लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि रात 8 बजे तक अपनी सूचना पुलिस को दें, नहीं तो ऐसे लोगों के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी.

मीडिया से बातचीत करते एसएसपी अभिषेक यादव.
मीडिया से बातचीत करते एसएसपी अभिषेक यादव.

By

Published : Apr 7, 2020, 7:22 PM IST

Updated : Apr 7, 2020, 8:00 PM IST

मुजफ्फरनगर: एसएसपी अभिषेक यादव ने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए मरकज से जिले में आए लोगों को रात आठ बजे तक पुलिस या हॉस्पिटल को अपनी जानकारी देने को कहा है. उन्होंने जिले के बाहर से आए कोई भी व्यक्ति खासकर कोरोना हॉटस्पॉट जैसे निजामुद्दीन मरकज से आने वाले सभी व्यक्ति को प्रशासन को जानकारी देने को कहा है.

मीडिया से बातचीत करते एसएसपी अभिषेक यादव.

इसे भी पढ़ें-दुनिया में कौन हुआ कोरोना का पहला शिकार, जानिए मौत वाले वायरस का सच

एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि मंगलवार रात आठ बजे तक निजामुद्दीन मरकज से जिले में आने वाले लोगों ने अपने आप को पुलिस या चिकित्सा केंद्रों को नहीं सौंपा तो उनके विरुद्ध संक्रमण फैलाने या आवश्यक जानकारी छुपाने के लिए NSA की कार्रवाई की जाएगी.

एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि अगर बाहर से आए लोगों के विषय में ये भी पता लगा कि इस दौरान वे इधर-उधर घूमे हैं तो उन पर NSA के तहत कार्रवाई होगी. यह हर उस व्यक्ति के लिए अंतिम चेतावनी है, जो निजामुद्दीन मरकज या देश की किसी भी कोरोना वायरस हॉटस्पॉट जगह से आया है.

Last Updated : Apr 7, 2020, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details