मुजफ्फरनगर:जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं सरकारी अधिकारी भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. इस बीच एसपी सिटी सतपाल अंतिल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद उन्हें आइसोलेट किया गया है. साथ ही उनके कार्यालय को भी सीज किया गया है.
मुजफ्फरनगर: एसपी सिटी सतपाल अंतिल की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव - एसपी सिटी सतपाल अंतिल कोरोना पॉजिटिव
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के एसपी सिटी सतपाल अंतिल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है, जिससे अधिकारी भी अछूते नहीं हैं.
![मुजफ्फरनगर: एसपी सिटी सतपाल अंतिल की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव एसपी सिटी सतपाल अंतिल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8740234-thumbnail-3x2-image.jpeg)
देश के साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. मुजफ्फरनगर में शायद ही ऐसा कोई सरकारी कार्यालय बचा हो, जहां कोरोना के मामले नहीं आए हैं. मंगलवार शाम मुजफ्फरगर के एसपी सिटी सतपाल अंतिल की भी कोरोना रिपोर्ट आने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. दो दिनों के लिए एसएसपी कार्यालय को भी बंद कर सेनिटाइज किया जा रहा है.
जनपद में कोरोना अपडेट की जानकारी देते हुए एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार ने बताया कि एक सीनियर पुलिस अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है और अब तक जनपद में 2,834 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. साथ ही एडीएम फाइनेंस ने बताया कि जिले में 1,817 लोग ठीक हो चुके हैं. मुजफ्फरनगर जनपद में 930 कोरोना के मामले एक्टिव है तो वहीं अब तक जिले में 34 लोगों की मौत भी हो चुकी है.