उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर का बेटा असम में नक्सली हमले में शहीद, परिवार में कोहराम - Ankit Choudhary in Kokrajhar Assam

मुजफ्फरनगर के अंकित चौधरी एसएसबी में जवान थे. बताया जा रहा है कि भारत-भूटान सीमा के समीप नक्सली हमले में अंकित को गोलियां लगी और उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.

etv bharat
SSB जवान का निधन

By

Published : May 27, 2022, 9:55 PM IST

मुजफ्फरनगर : जनपद में नगर पालिका परिषद के पूर्व सभासद प्रमोद बालियान उर्फ प्रमोद रेत्तेवाला का पुत्र SSB जवान अंकित चौधरी असम के कोकराझार में हए हमले में शहीद हो गया. परिवार को जानकारी मिली तो घर में कोहराम छा गया. परिवालों के मुताबिक उन्हें पहले अंकित के घायल होने की सूचना मिली और फिर उनके देहांत की.

नगर पालिका परिषद के पूर्व सभासद प्रमोद रेत्ता वाले का पुत्र अंकित चौधरी असम के कोकराझार जिले में भारत-भूटान सीमा के समीप शस्त्र सीमा बल में पोस्टेड था. जानकारी के मुताबिक देर सायं परिवार के लोगों को जानकारी मिली थी कि एक हमले में अंकित चौधरी को कई गोली लगी हैं जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. वह आइसीयू में भर्ती होने है. इसके बाद देर रात काेकराझार से अंकित के शहीद होने की खबर परिजनों को दी गई. बड़े भाई माेनू ने बताया कि अंकित एसएसबी में 2013 में भर्ती हुआ था. कई पोस्टिंग के बाद उसे कोकराझार भेज दिया गया था. बताया कि इस बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल रही है कि हमला किसने किया.

यह भी पढ़ें- प्रयागराज में कुम्भ से पहले शहर के बाहर बन सकते हैं चार स्थायी बस अड्डे

सूत्रों की मानें तो भारत-भूटान सीमा के समीप नक्सली हमले में अंकित को गोलियां लगी हैं. हालांकि किसी भी अधिकारिक सूत्र ने घटना की पुष्टि नहीं की है. परिवार के लोगों का कहना है कि उन्हें सिर्फ अंकित के गोलियां लगने की जानकारी दी गई जिसके बाद उसके देहांत की खबर आई. अंकित का शव शुक्रवार सायं तक दिल्ली और वहां से देर रात पैतृक आवास पर आने की उम्मीद है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details