मुजफ्फरनगर: जिले के थाना भौराकलां के गांव मोहम्मदपुर मॉडन निवासी विनोद कुमार बीएसएफ में जवान थे. अनुच्छेद-370 और 35-ए हटाए जाने पर उनकी बटालियन की तैनाती कश्मीर में हुई थी. बुधवार देर रात एक ऑपरेशन के दौरान हुई फायरिंग में जवान विनोद शहीद हो गए. ग्रामीणों के अनुसार बीएसएफ मुख्यालय की ओर से उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है.
जम्मू-कश्मीर में मुजफ्फरनगर का लाल शहीद, गांव में पसरा मातम - मुजफ्फरनगर हिन्दी न्यूज
जम्मू-कश्मीर में बुधवार रात हुई एक मुठभेड़ के दौरान मुजफ्फरनगर का एक लाल शहीद हो गया. जवान के शहीद होने की सूचना परिजनों को सुबह फोन पर दी गई. जवान के शहीद होने की सूचना मिलते ही परिवार में मातम पसर गया. परिवार वाले शहीद बेटे के शव का गांव मे आने का इंतजार कर रहे हैं.
मुजफ्फरनगर का लाल शहीद.
शहीद विनोद के परिजनों की माने तो विनोद से रात एक दिन पहले रात में बात हुई थी, लेकिन गुरूवार सुबह जम्मू से अधिकारियों का फोन आया और उन्होंने कहा कि जवान विनोद शहीद हो गए हैं. उसके बाद कई बार पता किया, लेकिन कुछ पता नहीं लग पाया है. कई बार फोन करके जानकारी कर ली,लेकिन कुछ पता नहीं लग सका है अभी तक.