उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर थप्पड़कांड मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मुंबई से पहुंची टीम, पीड़ित छात्र की हुई काउंसलिंग - तुषार गांधी

मुजफ्फरनगर थप्परकांड (Muzaffarnagar slap incident) मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुंबई से टाटा इंस्टीट्यूट सोशल साइंस की चार सदस्यीय विशेषज्ञों छात्रा की काउंसिलिंग के लिए गांव पहुंची है. टीम ने छात्र, छात्र के पिता और ग्राम प्रधान से पूछताछ की.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 27, 2023, 2:09 PM IST

Updated : Nov 27, 2023, 2:30 PM IST

मुजफ्फरनगर:उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में थप्पड़ कांड मामले की जांच की जा रही है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद छात्र की काउंसिलिंग के लिए मुंबई से टाटा इंस्टीट्यूट सोशल साइंस की चार सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम रविवार को छात्र के घर पहुंची. टीम ने छात्र, छात्र के पिता और ग्राम प्रधान से पूछताछ की.

दलअसल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राजेंद्र सिंह और परियोजना के विशेषज्ञ गुरविंदर सिंह रविवार को टीआईएसएस की चार सदस्यीय टीम के साथ पीड़ित छात्र के गांव पहुंचे. इस चार सदस्यीय टीम में टीआईएसएस के विशेषज्ञ रथिस ऐश्वर्या, अर्पिता, अपर्णा जोशी, अब्दुल शाबान शामिल हैं. टीम ने पीड़ित छात्र के गांव खुब्बापुर पहुंचकर बातचीत की. यहां टीम ने छात्र की काउंसिलिंग की. टीम ने काफी देर तक पीड़ित छात्र के साथ बातचीत की.

बेसिक शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर और परियोजना के विशेषज्ञ ने अधिकारियों के साथ छात्र और उसके पिता इरशाद से मामले की जानकारी ली. वहीं, अधिकारियों के सवाल पूछे जाने पर छात्र के पिता ने बताया कि प्रकरण को 4 माह हो गए हैं और अभी तक आरोपी शिक्षिका के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पीड़ित ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में अधिकारियों ने "नेहा पब्लिक स्कूल" को बंद दिखाया हुआ है, लेकिन स्कूल अभी भी चल रहा है. विद्यालय में शिक्षिका अभी भी पढ़ा रही हैं.

दूसरी ओर प्रधान मनोज के घर पहुंचकर टीम ने बातचीत की. प्रधान ने बताया कि टीम ने यहां के माहौले के बारे में पूछताछ की. इसके अलावा सरकारी स्कूलों और मिड डे मील की जानकारी ली. ग्राम प्रधान ने बताया कि थप्पड़ कांड में शिक्षिका तृप्ता त्यागी की गलती थी और इसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी थी. गांव में किसी भी तरह का सांप्रदायिक माहौल नहीं है.

इस पूरे मामले में मुजफ्फरनगर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने बताया कि मुंबई की टीम और लखनऊ के अधिकारियों ने खुब्बापुर में छात्र की काउंसलिंग की. उन्होंने बताया कि सोमवार को मुंबई की टीम के दो सदस्य वापस लौट जाएंगे. इस टीम एक अधिकारी पदमा सारंगपानी सोमवार दोपहर तक गांव पहुंचेगी

मुजफ्फरनगर के खुब्बापुर गांव के एक स्कूल में शिक्षिका तृप्ता त्यागी ने 5 का पहाड़ा नहीं सुनाने पर एक अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र की सहपाठियों से पिटाई कराई थी. इसके साथ ही शिक्षिका पर जातीय टिप्पणी का भी आरोप लगाया गया था. इस प्रकरण के दौरान पीड़ित छात्र के चाचा द्वारा वीडियो बना लिया था. इसके बाद उस वीडियो को वायरल भी कर दिया था. वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षिका की गिरफ्तारी की मांग उठने लगी थी. इस मामले में शिक्षिका पर एफआईआर भी दर्ज भी हो गई थी. इस मामले में महात्मा गांधी के पोते तुषार गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद छात्र का मुजफ्फरनगर के शारदेन स्कूल में एडमिशन हुआ है.


यह भी पढ़ें- कानपुर में MBBS छात्र की मौत का मामलाः साहिल को खूब शराब पिलाकर मारा-पीटा गया, सीसीटीवी से पुलिस को मिले क्लू, पिता बोले-हमें न्याय चाहिए

यह भी पढ़ें- बरेली में साइको किलर ने एक और महिला को मार डाला, तीन थाना क्षेत्रों में अब तक 14 महिलाओं के हो चुके कत्ल

Last Updated : Nov 27, 2023, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details