उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश भी नहीं रोक पाई संघ के स्वयंसेवकों के कदम, बारिश में ही निकाला पथसंचलन - स्वयंसेवकों ने संघ की प्रार्थना

मुजफ्फरनगर में शरद पूर्णिमा के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन निकाला गया. भारी बारिश भी स्वयंसेवकों के कदम नहीं रोक पाई.

Etv Bharat
स्वयंसेवकों का पथ संचलन

By

Published : Oct 10, 2022, 2:03 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के नगर में रविवार को शरद पूर्णिमा और वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में पथ संचलन निकाला गया. यह पथ संचलन नगर पालिका इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर से चलकर अंसारी रोड, बालाजी चौक, झांसी की रानी से होते हुए सनातन धर्म सभा में जा पहुंचा. इसके बाद यहां स्वयंसेवकों ने संघ की प्रार्थना की. इस दौरान विभाग प्रचारक राम शंकर का बौद्धिक कार्यक्रम हुआ. उन्होंने स्वयंसेवकों को शरद पूर्णिमा का महत्व बताया.

इसे भी पढ़े-महर्षि वाल्मीकि जयंती पर बोले सीएम योगी, सफाई कर्मचारियों के उत्थान के लिए हम प्रयासरत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक राम शंकर ने बताया कि शरद पूर्णिमा के दिन खुले आसमान में चंद्रमा की रोशनी में खीर रखी जाती है. उसमें चंद्रमा अपनी सारी प्रकृति किरणों से खीर में अमृत का स्वाद भर देता है. ऐसी परंपरा है. इसके बाद सभी स्वयंसेवकों ने यह प्रसाद ग्रहण किया. बारिश के चलते भी छोटे बच्चों और बुजुर्गो ने पथ संचलन में हिस्सा लिया.

भारी बारिश भी नहीं रोक पाई संघ के स्वयंसेवकों के कदम

यह भी पढ़े-शरद पूर्णिमा पर मोर मुकुट व लहंगा पहन तैयार हुए बांके बिहारी, भक्तों का तांता

ABOUT THE AUTHOR

...view details