मुजफ्फरनगर:भोपा गंगनहर पुल (Bhopa gangnahar bridge) पर हाइट गेज तोड़े जाने से लगातार गंगनहर पटरी पर दुर्घटनाओं की बढ़ गई हैं। रविवार की सुबह क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई अपनी मौसी की पुत्री के लिए रिश्ता देखने के लिए उत्तराखंड के लिब्बरहेड़ी जा रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, वहीं सगे भाइयों की मौत से गांव में मातम छा गया।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव बेलडा निवासी दो सगे भाई आदेश व अमरदास पुत्र सुरेंद्र जानसठ रोड पर बनी त्रिवेणी डिस्टलरी में का काम करते थे। रविवार को छुट्टी होने पर वह अपनी मौसी की लड़की के रिश्ते के लिए लड़का देखने उत्तराखंड के गांव लिब्बरहेड़ी जा रहे थे। अभी वह बेलडा मोड़ से थोड़ा आगे पहुंचे ही थे कि खोई से भरी ट्रॉली ने सामने से उनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी. दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को किसी तरह भोपा अस्पताल पहुंचाया. यहां उपचार के दौरान आदेश ने दम तोड़ दिया. वहीं, चिकित्सकों ने अमरदास को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन, रास्ते में अमरदास ने भी दम तोड़ दिया। सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। दोनों की मौत से भाई गुरुवचन व जॉनीदास और माता शर्मा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है तथा दोनों मृतकों के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।