उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: शिवपाल यादव की पार्टी के प्रत्याशी का पर्चा हुआ रद्द

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए किए गए नामांकनों में मंगलवार को मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से प्रसपा प्रत्याशी समेत 12 नामांकन निरस्त कर दिये गए. वहीं प्रसपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी के इशारे पर उनका नामांकन निरस्त किया गया.

up news

By

Published : Mar 27, 2019, 3:51 AM IST

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन तक कुल 22 नामांकन दाखिल किये गए थे. जिनकी जिला निर्वाचन कार्यालय ने समीक्षा की. समीक्षा के दौरान खामियां पाए जाने पर 12 नामांकन पत्रों को निरस्त कर दिया गया है, केवल 10 नामांकन पत्रों को वैध बताकर अगामी प्रक्रिया शुरू कर दी है.

मुजफ्फरनगर से प्रसपा प्रत्याशी.


निरस्त हुये नामांकन पत्रों में एक नामांकन पत्र शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के उम्मीदवार ओमवीर सिंह चौहान का भी था. नामांकन पत्र निरस्त होने की जानकारी के बाद ओमवीर सिंह ने सत्तारूढ़ पार्टी के इशारे पर कार्य करने का आरोप जिला प्रशासन पर लगाया.


ओमवीर सिंह का कहना है कि उन्हें बताया गया था कि उनके नामांकन पत्र में कोई त्रुटि नहीं है. लेकिन आज उसमें त्रुटि बताकर उसे निरस्त कर दिया गया. नामांकन में किसी त्रुटि के बारे में उन्हें निर्धारित समय के अंदर भी कोई जानकारी नहीं दी गई.


वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने बताया कि10 स्वीकृत उम्मीद्वारों में से एक मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दल के प्रत्याशी हैं, एक प्रदेश में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रत्याशी हैं, चार निर्दलीय उम्मीदवार हैं और चार रजिस्टर्ड पार्टी के उम्मीद्वार हैं. जिनके नामांकन निरस्त हुए हैं उन्हें जानकारी दे दी गई है कि उनका नामांकन किस आधार पर निरस्त हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details