मुजफ्फरनगरः नोएडा के श्रीकांत त्यागी प्रकरण को लेकर त्यागी समाज की ओर से शुक्रवार को थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया गया. समाज के लोगों ने सीओ खतौली आरके सिंह को ज्ञापन सौंपा. बीजेपी सांसद महेश शर्मा तथा सपा प्रवक्ता सुनील साजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की. स
गाजियाबाद से आए मांगेराम त्यागी ने कहा कि समाज को एकजुट होकर चलना है. यह धरना बीजेपी सांसद तथा सपा प्रवक्ता के खिलाफ दिया जा रहा है. आरोप लगाया कि भाजपा सांसद ने त्यागी समाज को अपमानित किया है. सपा प्रवक्ता ने समस्त समाज के लिए अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया है. कहा कि जब तक उन्हें इसकी सजा नहीं मिल जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि हम श्रीकांत त्यागी का समर्थन नहीं करते, उसने जो कृत्य किया है,उसके खिलाफ उतनी कार्रवाई होनी चाहिए थी. प्रशासन ने दबाव में आकर उसको बडा अपराधी बनाकर जेल भेज दिया है. उसकी पत्नी तथा बच्चों ने कोई अपराध नहीं किया है. पुलिस प्रशासन की ओर से उनका शोषण न किया जाए. उसकी संपत्ति को नुकसान न पहुंचाया जाए.