उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: अवैध रूप से चल रहे होटल पर पुलिस का छापा

मुजफ्फरनगर में चल रहे अवैध होटल को पुलिस ने बंद करा दिया. बताया जा रहा है कि यह होटल हिस्ट्रीशीटर सुशील मूंछ गैंग के सदस्य का है. अग्निशमन व पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से होटल में छापा मारा. होटल के अवैध पाए जाने पर इसे तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया.

 अवैध होटल को बंद कराते पुलिस अधिकारी.
अवैध होटल को बंद कराते पुलिस अधिकारी.

By

Published : Oct 13, 2020, 9:54 AM IST

मुजफ्फरनगर: खतौली पुलिस और अग्निशमन टीम ने नगर में चल रहे हिस्ट्रीशीटर बदमाश के होटल 'शेरे पंजाब' पर छापेमारी की. होटल पर मानक पूरे नहीं मिलने व अवैध तरीके से होटल को चलाने पर कार्रवाई करते हुए अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने होटल को अस्थाई रूप से बंद करा दिया.

सोमवार को पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम नगर की अशोका मार्किट पहुंची. जहां पुलिस ने शेरे पंजाब होटल पर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने जांच पड़ताल में पाया कि होटल संचालक ने अग्निशमन दल से एनओसी नहीं ली है और न ही होटल चलाने के मानक पूरे हैं. पुलिस ने होटल पर कार्रवाई करते हुए उसे बंद करा दिया. अग्निशमन दल ने कहा कि जब तक एनओसी नहीं ली जाती, तब तक होटल अस्थाई रूप से बंद रखा जाएगा.

बता दें कि यह होटल सुशील मुंछ गैंग के सक्रिय सदस्य व टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर रोहित शेट्टी पुत्र प्रकाश चंद का है. होटल में अवैध कार्यों में लिप्त था. होटल पर मानक भी पूरे नहीं मिले और होटल को अवैध तरीके से चलाया जा रहा था. होटल में भारी अनियमितताएं देखते हुए अग्निशमन की टीम ने होटल को बंद करा दिया.

चेकिंग के दौरान सुशील मूंछ गैंग के सदस्य रोहित शेट्टी का अवैध रूप से चल रहे होटल को अग्निशमन द्वारा अनियमितताएं मिलने पर सील किया गया. वहां पर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का आना जाना लगा रहता था. जिनके द्वारा होटल पर काफी गलत कार्य भी किए जाते थे. इसलिए अस्थाई रूप से होटल को बंद किया गया है.

-आशीष प्रताप सिंह, सीओ खतौली

ABOUT THE AUTHOR

...view details