उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: अवैध हथियार सप्लायर गोपाल की संपत्ति हुई कुर्क - थाना चरथावल

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में अवैध हथियार सप्लाई करने वाले शातिर गोपाल की संपत्ति शनिवार को कुर्क कर दी गई. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गांव में मुनादी करवाई जिससे इस कार्रवाई के बारे में ग्रामीणों को पता चल सके.

मुजफ्फरनगर पुलिस ने जब्त की संपत्ति.

By

Published : Sep 29, 2019, 12:21 PM IST

मुजफ्फरनगरः पुलिस ने डीएम के आदेश पर हथियार सप्लायर गोपाल की संपत्ति को सीज कर दिया है. पुलिस का कहना है कि यह संपत्ति अवैध कारोबार से कमायी गयी रकम से अर्जित की गई थी. अब कृषि भूमि को कुर्क कर ग्राम प्रधान के हवाले कर दिया गया है.

मुजफ्फरनगर में अवैध हथियार सप्लायर गोपाल की संपत्ति हुई कुर्क.


जिले के थाना छपार क्षेत्र के गांव बढ़ीवाला निवासी गोपाल शातिर अपराधी है. पुलिस के मुताबिक वह अवैध रूप से हथियार बनाकर उन्हें सप्लाई करने का काम करता है. कई बार वह जेल जा चुका है. पुलिस का मानना है कि इसी अवैध कारोबार से गोपाल ने लाखों की सम्पत्ति अर्जित की थी. पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध करोबार करने वालों में हड़कंप मचा है.


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने गोपाल के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी अवैध संपत्ति को सीज करने के आदेश दिये थे. जिसके बाद पुलिस ने गोपाल की संपत्ति को सीज कर दिया. एसएसपी ने बताया कि खेत में खड़ी फसल से जो पैसा मिलेगा उसे सरकारी खजाने में जमा करा दिया जाएगा. सील की गई सम्पत्ति की कीमत करीब 22 लाख रुपये बतायी गई है. पुलिस और प्रशासन की ओर से इस तरह की यह जिले में पहली कार्रवाई है.

इसे भी पढ़ेंः-मुजफ्फरनगर: 50 मिनट के अंदर 2 मुठभेड़, दो बदमाश घायल

अवैध असलहा तस्कर और गैंगेस्टर के आरोपी गोपाल निवासी बढ़ीवाला की 22 लाख की अवैध संपत्ति सीज करायी गई है. थाना चरथावल पुलिस के द्वारा धारा 14 (1) के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई है. इस प्रकार के जितने भी जिले में अपराधी हैं, उनको चिन्हित किया जा रहा है. सभी अपराधियों पर कार्रवाई की जाएगी.
-अभिषेक यादव, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details