उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर पुलिस ने दबोचे दो लुटेरे, राहगीरों को बनाते थे अपना शिकार

मुजफ्फरनगर पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. लुटेरे अक्सर पशु व्यापारी व राहगीरों से लूटपाट करते थे. पुलिस ने लुटेरों के साथ-साथ हजारों की नगदी व हथियार जब्त किए.

ETV BHARAT
मुजफ्फरनगर पुलिस

By

Published : Feb 21, 2022, 10:54 PM IST

मुजफ्फरनगरःमुजफ्फरनगर जिले के थाना सिखेड़ा क्षेत्र में 2 दिन तक लगातार लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि थाना सिखेड़ा क्षेत्र में 14 फरवरी दाहरखेड़ी रजवाहे की पुलिया के पास एक पशु व्यापारी से हथियारबंद बदमाशों ने एक लाख रुपये नगद बाइक व मोबाइल आदि लूट ली थी.

बता दें कि इससे पहले 15 फरवरी को गांव भिक्की निवासी व्यक्ति अपनी बहन को डॉक्टर के पास ले जा रहा था. रास्ते में व्यक्ति को बदमाशों ने बाइक रुकवा कर हथियारों के दम पर लूट लिया था. थाना सिखेड़ा पुलिस ने इस मामले की कड़ी छानबीन करते हुए गांव बेहड़ा अस्सा के रजवाहे की पुलिया से दो लुटेरे को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उन्होंने बताया कि दोनों बदमाशों से लूटी नगदी व मोबाइल आदि बरामद किया है.

यह भी पढ़ेंः बड़ी बहन के खिलाफ प्रचार करने पहुंची अनुप्रिया पटेल, पिता के सिद्धांत नहीं मानने का लगाया आरोप


एसपी सिटी अर्पित ने बताया कि पुलिस ने लूट की घटनाओं को अंजाम देने के मामले में दीपांशु उर्फ भूरा पुत्र गजेंद्र सिंह थाना सिखेड़ा तथा प्रवीण पुत्र ओमवीर निवासी थाना तितावी मुजफ्फरनगर से 50 हज़ार रुपए नगद, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, बजाज पल्सर मोटरसाइकिल, दो तमंचे व चार कारतूस बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया है. पुलिस को यह बड़ी कामयाबी मिली है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप





ABOUT THE AUTHOR

...view details