उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार - मुजफ्फरनगर असलहा फैक्ट्री

मुजफ्फरनगर में थाना नई मंडी पुलिस ने घने जंगल के बीच फैक्ट्री लगाकर अवैध रूप से तमंचों का निर्माण कर रहे छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक बड़ी अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए काफी संख्या में असलहा बरामद किए हैं.

आरोपी गिरफ्तार.
आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Apr 2, 2021, 8:34 PM IST

मुजफ्फरनगर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले की पुलिस अलर्ट है. थाना नई मंडी पुलिस ने घने जंगल के बीच फैक्ट्री लगाकर अवैध रूप से तमंचों का निर्माण कर रहे छह बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने एक बड़ी अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए काफी संख्या में निर्मित और अर्द्धनिर्मित तमंचों के अलावा हथियार बनाने के उपकरण और निर्माण में काम आने वाला सामान बरामद हुआ है.


काफी संख्या में असलहा बरामद

एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने नई मंडी कोतवाली परिसर में आयोजित की गई पत्रकार वार्ता में बताया कि जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले और अवैध शस्त्र सप्लाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. थाना नई मंडी पुलिस को मुखबिर से रथेड़ी से मेघाखेडी नाले के पास बदमाशों द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाकर तमंचों और असलहों का निर्माण करने की सूचना मिली. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए शस्त्र बना रहे 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से 9 तमंचे 315 बोर, 3 तमंचे 12 बोर, 4 तमंचे 32 बोर, एक रिवाल्वर 32 बोर, 315 बोर व 32 बोर के 5 जिंदा कारतूस, 10 अधबने तमंचे व बाॅडी नाल तमंचे और बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. गिरफ्तार किए गए बदमाशों का एक साथी फरार है. एसपी सिटी ने बताया कि फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें:मंदिर का पुजारी अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार, भेजा गया जेल

ये लोग चला रहे थे अवैध असलहा फैक्ट्री

बदमाशों ने पूछताछ में अपना नाम सुधीर बालियान उर्फ मकौडा निवासी किनौनी थाना शाहपुर, निशांत शर्मा निवासी किनौनी थाना शाहपुर, सुनील उर्फ बच्ची निवासी बरवाला थाना शाहपुर, जावेद निवासी मौहल्ला लद्दावाला मुजफ्फरनगर, सागर बालियान उर्फ भूरा निवासी किनौनी थाना शाहपुर और विशाल निवासी छज्जूपट्टी ग्राम रणखंडी थाना देवबंद जनपद सहारनुपर बताया. बदमाशों ने फरार साथी का नाम हर्ष बालियान उर्फ चिन्टू निवासी किनौनी थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर बताया है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details