मुज़फ्फरनगर : थाना सिविल लाइन पुलिस ने चोरी के मामले का खुलासा करते हुए 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों चोरों के पास से 22 हजार रुपये नकद, 2 तमंचे, 6 जिंदा कारतूस समेत कई सामान बरामद किए.
चोरी की नकदी और अवैध शस्त्र के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार - मुजफ्फरनगर ताजा समाचार
मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी के सामान सहित हथियार भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार चोरों ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
मुजफ्फरनगर
पूछताछ में गिरफ्तार चोरों ने बताया कि उन लोगों ने रोडवेज बस अड्डे से एक महिला का बैग चोरी किया था. गिरफ्तार चोरों पर पहले से चोरी, अवैध शस्त्र रखने जैसे कई मामलों में केस दर्ज हैं. गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है जिसका नंबर UK 07 AB 9248 है. पकड़े गए चोरों ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.