मुजफ्फरनगर में पुलिस ने दो लुटेरों को दबोचा, अवैध हथियार बरामद
10:14 September 06
मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के लूट कर भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने लूटी गई धनराशि तथा अवैध हथियार भी बरामद कर लिया है.
मुजफ्फरनगरः जिले के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की देर रात परसौली गांव में बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने देर रात चेकिंग अभियान चलाया और दोनों आरोपियों को धर दबोचा. बदमाशों ने इस दौरान पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए. इस दौरान बदमाशों को ग्रामीणों ने घेर कर पकड़ लिया मारपीट के बाद पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने दोनों लुटेरों से लूटी गई धनराशि तथा अवैध हथियार बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 5 सितंबर को की रात बदमाशों ने गांव परा सोली के जंगल में एक नसीम नामक व्यक्ति को लूट लिया था. इसकी सूचना पर पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग अभियान के दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए. बदमाशों की शिनाख्त कर ली गई है. पुलिस की पूछताछ में दोनों बदमाशों ने अपनी पहचान विजय पुत्र राजू तथा सत्यम पुत्र टीनू निवासी गन थाना दोघट जनपद बागपत के रूप में बताई है.पुलिस ने मौके से आरोपियों के पास से लूटी गई नकदी और तमंचे को बरामद कर लिया. बदमाशों ने करीब सात हजार की नकदी लूट की थी.
ये भी पढ़ेंःपेड़ से लटका मिला 9वीं कक्षा की छात्रा का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप