उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: युवा पीढ़ी को नशे का आदी बनाने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में पुलिस ने युवा पीढ़ी को नशे का आदी बनाने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से प्रति​बंधित ड्रग्स और इंजेक्शन बरामद हुए हैं. थाना भौराकलां पुलिस ने इन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
मुजफ्फरनगर में दो नशे के सौदागर गिरफ्तार.

By

Published : Dec 3, 2019, 8:52 AM IST

मुजफ्फरनगर:एसएसपी के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान के तहत थाना भौराकलां पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इन अभियुक्तों के पास से पुलिस ने नशे के इंजेक्शन और प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद किए. आरोपी नशे के इंजेक्शन और दवाओं को बेचकर युवा पीढ़ी को नशे का आदि बना रहे थे.

जानकारी देते एसपी देहात.

थाना भौराकलां पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना के आधार पर सोमवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक को ​नशीली दवाइयों व इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ के बाद उसके दूसरे साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पास से प्रति​बंधित ड्रग्स और इंजेक्शन बरामद हुए.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर: पुलिस ने बरामद की 500 पेटी अवैध शराब, तीन तस्कर गिरफ्तार

एसपी देहात नेपाल सिंह ने बताया कि थाना भौराकलां क्षेत्र के मुंडभर में चेकिंग के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से नशे के इंजेक्शन और दवाएं बरामद हुई हैं. गिरफ्तार आरोपियों में एक का नाम अजेन्द्र और दूसरे का नाम राजीव है.

दोनों अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. ये नशे के इंजेक्शन और अन्य दवा कहां से लाते थे, इसका पता किया जा रहा है.
-नेपाल सिंह, एसपी देहात

ABOUT THE AUTHOR

...view details