उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के बाद तीन वाहन चोर गिरफ्तार, 9 बाइक बरामद - 9 बाइक समेत तीन शातिर चोर गिरफ्तार

जनपद में सक्रिय वाहन चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान इन बदमाशों को दबोच लिया. इनके पास से आधा दर्जन से अधिक चोरी की बाइक और तमंचा समेत धारदार हथियार बरामद हुए हैं.

मुजफ्फरनगर पुलिस ने 9 बाइक समेत तीन वाहन चोरों को किया गिरफ्तार.

By

Published : May 25, 2019, 3:23 AM IST

मुजफ्फरनगर: ककरौली कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से चोरी की 9 बाइक बरामद हुई हैं. साथ ही दो तमंचे और चाकू भी जब्त किए गए हैं. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया.

मुजफ्फरनगर पुलिस ने 9 बाइक समेत तीन वाहन चोरों को किया गिरफ्तार.

पुलिस को कैसे मिली सफलता

  • ककरौली कोतवाली पुलिस चोरावाला गांव के रास्ते में चेकिंग कर रही थी.
  • चेकिंग के दौरान दो बाइकों पर तीन संदिग्ध युवक आते दिखे.
  • पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने गोली चला दी.
  • पुलिस ने जबावी फायरिंग की और घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को दबोच लिया.
  • पकड़े गए बदमाशों की पहचान अंकित, अमजद और भीम के रूप में हुई है.

चेकिंग के दौरान शातिर वाहन चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से दो तंमचे, कारतूस और चाकू के अलावा दो चोरी की बाइक बरामद हुई हैं. जब इनसे सख्ती के साथ पूछताछ की गई तो इनके पास से 7 और बाइक बरामद की गईं. इस गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है. जल्द ही पूरी गैंग का पर्दाफाश कर दिया जाएगा. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
- सुधीर कुमार सिंह, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details