उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार - मुजफ्फरनगर पुलिस

25 अक्टूबर 2020 को मुजफ्फरनगर के ग्राम नूरनगर में हर्ष फायरिंग का एक वायरल वीडियो से सामने आया था. वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

हर्ष फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार
हर्ष फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 27, 2020, 9:44 PM IST

मुजफ्फरनगर: हर्ष फायरिंग की वजह से हो रहे हादसों के बावजूद लोग सुधर नहीं रहे. हालांकि पुलिस ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई भी करती रहती है. यूपी के जनपद मुज़फ्फरनगर में शादी समारोह के दौरान एक युवक के हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मुजफ्फरनगर के थाना पुरकाजी पुलिस ने शादी में हर्ष फायरिंग करने के आरोपी को तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर अवैध शस्त्र माफिया और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान के तहत पुलिस लगातार गश्त कर रही है. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि धमात पुल पर 25 अक्टूबर 2020 को ग्राम नूरनगर में इकबाल के लड़के परवेज की शादी में हर्ष फायरिंग हुई थी, जिसका आरोपी गोविन्द भागने की फिराक में है. सूचना पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर हर्ष फायरिंग के आरोपी गोविन्द को 315 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद वायरल वीडियो के आधार पर अभियुक्त गोविंद की पहचान कर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details