उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, एक रात में सैकड़ों वारंटी गिरफ्तार - मुजफ्फरनगर ताजा समाचार

यूपी के मुजफ्फरनगर में एसएसपी के आदेश पर वारंटी और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिये पूरे जनपद में विशेष अभियान चलाया गया. इस विशेष अभियान के तहत जिले के सैकड़ों वांछित वारंटी अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने चलाया विशेष अभियान.

By

Published : Oct 11, 2019, 8:33 PM IST

मुजफ्फरनगर:जिले में एसएसपी अभिषेक यादव के आदेश पर वारंटी व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिये पूरे जनपद में विशेष अभियान चलाया गया, जिसके चलते मुजफ्फरनगर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से एक रात में सैकड़ों वांछित वारन्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने चलाया विशेष अभियान.


पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

  • जिले में पुलिस ने वांछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष अभियान चलाया.
  • इस अभियान के तहत जनपद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
  • पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया है.
  • जनपद में एक रात में पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से अपराधियों में खौफ की स्थिति बनी हुई है.

एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया
एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि जिन मुकदमों में एनबीडब्ल्यू के वारंटी हैं और जिनके कोर्ट से आदेश आए हैं, उनको अरेस्ट करके कोर्ट में हाजिर किया गया है.
इसे भी पढ़ें:-मुजफ्फरनगर में मुस्लिम महिलाएं बनवाएंगी पीएम मोदी का मंदिर, डीएम से मांगी अनुमति

सभी थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर वांछित वारंटी की गिरफ्तारी की गई. उन सभी आरोपियों को कोर्ट में हाजिर किया गया है. यह एक विशेष अभियान था. अभियान के तहत कार्रवाई की गई है और इस तरह की कार्रवाई आगे भी की जाएगी.
अभिषेक यादव, एसएसपी, मुजफ्फरनगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details