उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में मुठभेड़, 10 हज़ार का इनामी बदमाश घायल, एक सिपाही भी घायल. - Reward miscreant Sonu injured

एक साल से पुलिस को चकमा देने वाला वाछिंत इनामी बदमाश सोनू आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया. आज पीनना बाईपास पर हुई मुठभेड़ में पुलिस ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया. घायलावस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोनू की गोली से सिपाही भी जख्मी हो गया.

etv bharat
sonu

By

Published : Apr 27, 2022, 10:33 PM IST

मुजफ्फरनगर:पीनना बाईपास पर हुई मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी बदमाश सोनू पैर में गोली लगने से घायल हो गया. घायल सोनू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोनू की गोली से एक सिपाही भी घायल हो गया. पुलिस ने सोनू के पास से एक तमंचा और चोरी की एक बाइक जब्त की है. पुलिस ने बताया कि एक वर्ष पहले ऐसे ही एक मुठभेड़ के बाद सोनू फरार हो गया था.

एक साल से वांछित था सोनू:शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने बताया कि एक साल पहले पुलिस मुठभेड़ में सोनू फरार हो गया था जबकि उसके एक साथी को दबोच लिया गया था. सोनू पुत्र राजबीर निवासी कस्बा भोक्कर हेड़ी पिछले एक साल से वांछित था. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम रखा था. शातिर सोनू पर लूट, चोरी और डकैती आदि के डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें: मुठभेड़ में दबोचा गया कातिल शहजाद, भतीजे को सरेराह चाकू से गोदकर की थी हत्या

मुखबिर से मिली सूचना: शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बदमाश पीनना बाईपास पर किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा है. सूचना पर पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया. बुधवार को करीब 12.30 बजे चेकिंग के दौरान पीनना बाईपास की ओर से एक संदिग्ध व्यक्ति एक बाईक पर आता हुआ नजर आया. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह बाइक मोड़कर विपरीत दिशा में भागा.

पुलिस ने पीछा किया तो अचानक उसकी बाइक फिसल गई और वह पुलिस पर फायर करते हुए खेतों की ओर भाग गया. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक गोली उसके पैर में लगी. घायल होने के चलते पुलिस ने उसे दबोच लिया. बाद में उसे जिला अस्पपताल पहुंचाया गया. बदमाश की पहचान 10 हजार के इनामी वांछित सोनू पुत्र राजबीर के रूप में हुई. सोनू के पास एक तमंचा, 3 जिंदा कारतूस और चोरी की एक बाइक जब्त की गई.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ABOUT THE AUTHOR

...view details