उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Muzaffarnagar news : पहलवान दिव्या काकरान की शादी आज, शाम काे शामली से आएगी बारात - पहलवान दिव्या काकरान

मेरठ में मुजफ्फरनगर की अर्जुन अवॉर्डी पहलवान दिव्या काकरान की आज शादी हाे रही है. शादी में खास लाेगाें के शामिल हाेने की संभावना है. शाम काे बारात आनी है.

पहलवान दिव्या काकरान की आज शादी हाे रही है.
पहलवान दिव्या काकरान की आज शादी हाे रही है.

By

Published : Feb 21, 2023, 5:28 PM IST

मुजफ्फरनगर :अर्जुन अवॉर्डी पहलवान दिव्या काकरान की आज शादी है. शादी शामली के बॉडी बिल्डर सचिन प्रताप सिंह के साथ हाे रही है. शादी समाराेह मेरठ में आयोजित किया जा रहा है. सोमवार की शाम से ही दिव्या की शादी की रस्में शुरू हो गईं थीं. आज शाम काे शामली से बारात आनी है. शादी में कई बड़े लाेगाें के आने की संभावना जताई जा रही है.

बता दें कि अब से डेढ़ महीने पहले अर्जुन अवॉर्डी महिला पहलवान दिव्या काकरान की सगाई शामली के सचिन प्रताप के साथ हुई थी. मुजफ्फरनगर के मेरठ रोड स्थित देवराना रिजॉर्ट में सगाई का कार्यक्रम हुआ था. इसमें केंद्रीय पशुधन मंत्री डॉ. संजीव बालियान और अन्य बड़ी हस्तियां पहुंचीं थीं. आज भी शादी में खास लाेगाें के आने की संभावना जताई जा रही है.

दिव्या काकरान के पिता सूरज पहलवान के अनुसार, पहलवान दिव्या काकरान का विवाह शामली के गांव जाफरपुर निवासी बॉडी बिल्डर सचिन प्रताप सिंह से आज सम्पूर्ण होगा. यह पूरा वैवाहिक कार्यक्रम मेरठ के गांव हड़ौली में स्थित राज रिजॉर्ट में होगा. सचिन प्रताप मेरठ में नेशनल बॉडी बिल्डर प्लेयर हैं. सचिन प्रताप के पिता मेरठ में पीटीएस में सब इंस्पेक्टर हैं. वह इंस्ट्रक्टर के रूप में पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देते हैं. सचिन भी उनके साथ मेरठ में ही रहते हैं. पहलवान दिव्या काकरान अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर बहुत बार खेल चुकी है. कई पदक भी जीते चुकी हैं. अभी कुछ समय पहले हुए बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स में दिव्या ने देश की ओर से प्रतिभाग करते हुए फ्रीस्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीता था. वर्ष 2020 में उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

यह भी पढ़ें :राकेश टिकैत बोले- सरकार ने फ्री बिजली का किया था वादा, अब मीटर लगाकर कर रही वसूली

ABOUT THE AUTHOR

...view details