उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Muzaffarnagar News : लोक निर्माण विभाग ने जारी किए नोटिस, जानिए क्या है वजह

मुजफ्फरनगर के भोपा में नाला निर्माण को लेकर कार्य प्रगति पर है. इस कार्य में अतिक्रमण बाधा बन रहा है. इस बाबत लोक निर्माण विभाग के नोटिस के बाद लोगों और दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 20, 2023, 10:06 PM IST

मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर के भोपा में नाला निर्माण को लेकर कार्य प्रगति पर है और अतिक्रमण करने वाले ग्रामीणों व दुकानदारों में नाला निर्माण को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. इसमें नाला निर्माण से अतिक्रमण करने वाले बेहद परेशान दिखाई पड़ते हैं और कई बार कुछ लोगों द्वारा सड़क से नाले की दूरी को कम करने की मांग भी की गई.

बता दें, अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रवासी भोपा में फैले अतिक्रमण को हटाने की मांग करते आ रहे हैं और सोमवार को लोक निर्माण विभाग द्वारा भेजे गए नोटिस से पुनः अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया है. वहीं क्षेत्रवासियों ने लोक निर्माण विभाग की कार्रवाई पर प्रसन्नता जाहिर की है. मुजफ्फरनगर मोरना मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है और जिसे लेकर भोपा में नाले का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा शुरू किया गया था. किन्तु किन्हीं कारणों से नाले का निर्माण रोक दिया गया था और जिस पर कुछ दुकानदारों ने रोष प्रकट करते हुए प्रशासन से मांग की थी कि नाला निर्माण के कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए तथा मानकों के अनुसार ही नाले का निर्माण कराया जाए. इसी गहमागहमी के बीच सोमवार को लोक निर्माण विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया. जिसमें अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खंड लोक निर्माण विभाग मुजफ्फरनगर के कार्यालय से भेजे गए नोटिस में सूचित किया गया कि मुजफ्फरनगर में पानीपत खटीमा मार्ग पर चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है.

यह भी बता दें कि विभागीय अभिलेखों के अनुसार गांव भोपा के आबादी भाग में सरकारी भूमि की औसत चौड़ाई 90 फीट जो सड़क के मध्य से दोनों ओर 45 45 फीट है. रोड साइड कंट्रोल एक्ट 1964 के अनुसार मार्ग के मध्य से 60-60 फीट दोनों ओर किसी भी प्रकार का निर्माण जिलाधिकारी की अनुमति के बिना करना निषेध है, लेकिन अतिक्रमण करने वालों द्वारा विभागीय भूमि पर अनाधिकृत कब्जा किया हुआ है और नाला निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है और वहीं अतिक्रमणधारियों से अनाधिकृत कब्जा तत्काल हटा लेने के आदेश दिए गए हैं और अतिक्रमण न हटाने पर उनके खिलाफ बिना सूचना दिए पुलिस प्रशासन के सहयोग से कार्रवाई की जाएगी. इसलिए नोटिस जारी हुए है और जिसका खर्च अतिक्रमणधारी को देना होगा. नोटिस को लेकर अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया है.


यह भी पढ़ें : RRTS Corridor के लिए मेरठ में टनल के अंदर ट्रैक बिछाने का काम शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details