मुज़फ्फरनगर: कोरोना के खिलाफ जंग में नगर पालिका चैयरमेन अंजू अग्रवाल अपनी टीम के साथ ई- रिक्शा पर सवार होकर गली मोहल्लों को सैनिटाइज कर रही हैं. चैयरमेन अंजू अग्रवाल ने कहा कि इस कोरोना काल में हम सभी को एकजुट होकर काम करना होगा.
ई-रिक्शा पर सवार नगर पालिका चैयरमेन ने शहर को किया सैनिटाइज - कोरोना महामारी
मुज़फ्फरनगर में नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने ई- रिक्शा से गली मोहल्लों को सैनिटाइज कर रही हैं. इसके अलावा मैनुअली कराए गए नालों की सफाई का भी निरीक्षण किया.
इन मुहल्लों को किया गया सैनिटाइज
वार्ड संख्या 38 में अमित बॉबी, वार्ड संख्या 41 में श्रीमती मनीषा तायल और अबूपूरा में अंजू अग्रवाल ने ई-रिक्शा चलाकर पावर स्प्रे सैनिटाइजर किया. इसके अलावा वार्ड संख्या 30 सलेक चंद, वार्ड संख्या 26 ओम सिंह, वार्ड संख्या 8 मोहम्मद आबिद, जबकि अली सभासद के वार्ड में अध्यक्ष अंजू ने खुद सैनिटाइज का कार्य किया. इसके अलावा उन्होंने हनुमान मंदिर से झांसी की रानी ओर मैनुअली कराए गए नालों की सफाई का निरीक्षण भी किया.
इसे भी पढ़ें:विवाहिता के सुसाइड का वीडियो बनाते रहे ससुराल वाले, दो गिरफ्तार