उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगरः लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई - यूपी में कोरोना वायरस

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे भारत को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं यूपी के मुजफ्फरनगर में कर्फ्यू जारी किया गया है. लोगों को जरूरत का सामान खरीदने के लिए समय का निर्धारण किया. साथ ही इसका उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.

muzaffarnagar news
मुजफ्फरनगर लॉकडाउन.

By

Published : Mar 25, 2020, 7:31 PM IST

मुजफ्फरनगरः जिले में कोरोना वायरस को लेकर किए गए लॉकडाउन के चलते पूरे जिले में कर्फ्यू जारी है. लोगों को जरूरत का सामान खरीदने का समय भी प्रशासन द्वारा निर्धारित कर दिया गया है. इसमें सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक लोग अपनी जरूरत का सामान आदि खरीद सकते हैं. वहीं सब्जी और फल की व्यवस्था के लिए सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक मंडी समिति स्थित सब्जी मंडी रेहड़ा और ठेले वालों से सब्जी खरीद सकते हैं. उसके बाद अपने-अपने मोहल्ले में 9:00 बजे से 12:00 बजे तक लोगों के घरों में सब्जियां बेचेंगे.

जानकारी देते एसएसपी.

पुलिस द्वारा धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 16 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत मुकदमें दर्ज किए गए हैं. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 250 वाहनों के चालान किए गए हैं और दो दर्जन से भी ज्यादा वाहन सीज किए गए हैं. एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान व्यवस्था की गई है कि लोगों को अपने घरों से बाहर न निकलना पड़े.

इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर: PM की अपील का दिखा असर, 'जनता कर्फ्यू' में सहयोग दे रहे लोग

इसके लिए प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्था की जा रही है. जरूरत का सामान लेने के लिए समय का निर्धारण किया गया है. इसके साथ ही एक मोटरसाइकिल पर दो या तीन व्यक्ति नहीं बैठेंगे. अगर इस तरह का मामला कोई मिलता है तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details