मुजफ्फरनगरः जिले में कोरोना वायरस को लेकर किए गए लॉकडाउन के चलते पूरे जिले में कर्फ्यू जारी है. लोगों को जरूरत का सामान खरीदने का समय भी प्रशासन द्वारा निर्धारित कर दिया गया है. इसमें सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक लोग अपनी जरूरत का सामान आदि खरीद सकते हैं. वहीं सब्जी और फल की व्यवस्था के लिए सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक मंडी समिति स्थित सब्जी मंडी रेहड़ा और ठेले वालों से सब्जी खरीद सकते हैं. उसके बाद अपने-अपने मोहल्ले में 9:00 बजे से 12:00 बजे तक लोगों के घरों में सब्जियां बेचेंगे.
पुलिस द्वारा धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 16 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत मुकदमें दर्ज किए गए हैं. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 250 वाहनों के चालान किए गए हैं और दो दर्जन से भी ज्यादा वाहन सीज किए गए हैं. एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान व्यवस्था की गई है कि लोगों को अपने घरों से बाहर न निकलना पड़े.