मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर थप्पड़ कांड में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुंबई से आई टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विसेज (TISS) के विशेषज्ञों टीम स्कूल पहुंची है. यहां नेहा पब्लिक स्कूल और शारदेन स्कूल में तीसरे दिन टीआईएसएस की टीम ने शिक्षकों से जानकारी जुटाई. टीआईएसएस की चेयरपर्सन और विशेषज्ञों की टीम ने दोनों ही स्कूलों में अध्यापिकाओं से बातचीत कर छात्र के मनोवैज्ञानिक स्तर की जानकारी हासिल की. इसके साथ ही मामले की आगे की जांच पड़ताल कर रही है.
बता दें कि मंगलवार को टीआईएसएस की चेयरपर्सन पदमा सारंगपाणी और विशेषज्ञ रथिस ऐश्वर्या और अर्पिता ने मेरठ रोड स्थित शारदेन स्कूल पहुंची. यहां टीम ने स्कूल में अध्यापिकाओं से छात्र के मामले में जानकारी ली. इस दौरान स्कूल में टीम के साथ बेसिक शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर राजेंद्र सिंह, परियोजना विशेषज्ञ गुरविंदर सिंह और बीएसए शुभम शुक्ला भी मौजूद रहे.
टीआईएसएस की चेयरपर्सन और विशेषज्ञों की टीम ने शारदेन स्कूल की प्रधानाचार्या धारा रतन से छात्र के बारे में बातचीत की. साथ ही छात्र के स्कूल में प्रवेश को लेकर जानकारी जुटाई. इसके बाद टीम खुब्बापुर के नेहा पब्लिक स्कूल पहुंची. यहां टीम ने स्कूल में तैनात अध्यापिका आंचल, डोली और रीतू से मामले की जानकरी ली. इसके बाद टीम वापस लौट गई. इस पूरे मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को टीम दोनों ही स्कूलों में पहुंची थी. टीम ने यहां विद्यालय में तैनात अध्यापिकाओं से छात्र से संबंधित जानकारी लेकर वापस लौट गई.
जानें पूरा मामला
पूरा मामला मुजफ्फनगर के खुब्बापुर गांव के नेहा पब्लिक स्कूल का है. यहां विद्यालय में तैनात शिक्षिका तृप्ता त्यागी द्वारा एक अल्पसंख्यक समुदाय के लड़के को 5 का पहाड़ा न सुनाने पर सहपाठियों से पिटाई करा दी थी. इसके साथ ही छात्र पर जातीय टिप्पणी करने का भी आरोप लगा था. इस पूरे मामले में छात्र के चाचा ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था. वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षिका पर एफआईआर दर्ज हुई थी. इस मामले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोते तुषार गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर जांच की मांग की थी. उनके द्वारा दाखिल याचिका की अब सुनवाई 11 दिसंबर को होगी.
यह भी पढे़ं- बनारस रेल इंजन कारखाना का नया कीर्तिमान: 10000 इंजन बनाए, सबसे पावरफुल रेल इंजन तैयार
यह भी पढे़ं- कबाड़ की दुकान में विस्फोट से कबाड़ी की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल