उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर-झांसी और मथुरा में सड़क हादसा, पति-पत्नी समेत 5 लोगों की मौत - Mathura Road Accident

यूपी में कोहरे का कहर जारी है. शुक्रवार देर रात मुजफ्फरनगर और झांसी में सड़क हादसा (Muzaffarnagar Jhansi Road Accident) हो गया. इस सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं झांसी में एक शख्स को बस ने रौंद दिया. वहीं मथुरा में कोहरे के कारण एक कार पेड़ से टकरा गयी. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 29, 2023, 8:19 AM IST

Updated : Dec 29, 2023, 11:48 AM IST

मुजफ्फरनगर/झांसी: शुक्रवार देर रात मुजफ्फरनगर और झांसी में सड़क दुर्घटना (Muzaffarnagar Jhansi Road Accident) हो गयी. इसमें पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मोत हो गयी. वहीं मथुरा में कोहरे के कारण एक कार के पेड़ से टकराने के कारण दो लोगों की मौत हो गयी.

मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र में स्थित एनएच 58 पर बाइक सवार पति पत्नी को ट्रक ने कुचल दिया. दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नई मंडी थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा ने कहा कि मृतकों की शिनाख्त शिवकुमार और उसकी पत्नी पुष्पलता निवासी करावलनगर, दिल्ली के रुप में हुई है. यह जानकारी मिली है कि फिलहाल दम्पति उत्तराखंड के रायवाला में किराए के मकान में रह रहे थे. वह दोनों बाइक पर सवार होकर दिल्ली से रायवाला ही जा रहे थे. रास्ते में सड़क हादसे में उनकी मौत हो गयी.

थाना नई मंडी पुलिस ने परिजनों को हादसे की जानकारी देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. जानकारी में आया कि दम्पति की बाइक अनियंत्रित हुई और दोनों अचानक हाइवे पर गिर गए. इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. इससे दोनों की मौके पर मौत हो गयी. वहीं झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र खजूर बाग 38 वर्षीय निवासी अभिजीत रायकवार गुरुवार देर शाम अपनी बाइक से कुंज बिहारी मंदिर के पास से गुजर रहा था.

शाम से ही ज्यादा कोहरा हो जाने के कारण तेज गति से जा रही बस के चालक को अभिजीत दिखाई नहीं दिया. बस से अभिजीत कुचल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह देख राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. अभिजीत की जेब से निकले आधार कार्ड से शिनाख्त हुआ और परिजनों को सूचना दी गई. इस दौरान एम्बुलेंस बुलाई गयी. सूचना देने के लगभग 30 से 45 मिनट तक एम्बुलेंस न पहुंचने के कारण शव सड़क पर ही पड़ा रहा. परिजन रोते बिलखते शव को उठाने के लिए एंबुलेंस का इंतजार करते रहे. दुर्घटना सीएमओ कार्यालय के सामने हुई. काफी इंतजार के बाद जब एम्बुलेंस पहुंची, तब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

मथुरा में सड़क हादसा, दो की मौत: जनपद मथुरा (Mathura Road Accident) के नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरौठ गांव से एक शादी समारोह में शामिल होकर बरौठ गांव के रहने वाले हसन, शाकिर एवं अलीगढ़ के रहने वाले शहीद और नौहझील के रहने वाले अल्फेद होंडा सिटी कार से वापस नौहझील के लिए आ रहे थे. इसी दौरान नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत नौहझील मथुरा रोड पर हनुमान मंदिर के नजदीक तेज रफ्तार कार घने कोहरे के चलते अनियंत्रित होते हुए एक पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. मथुरा में सड़क दुर्घटना में हसन और अल्फेद की मौत हो गयी. वहीं शाहिद और शाकिर की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

ये भी पढ़ें- अवध आ रहे श्रीराम: रामलला की तीन सुंदर प्रतिमाओं में प्राण प्रतिष्ठा के लिए एक का चयन दो दिन में होगा, राम भक्तों का पग-पग पर होगा भव्य स्वागत

Last Updated : Dec 29, 2023, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details