उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च, राकेश टिकैत बोले- बकाया गन्ना मूल्य का नहीं हो रहा भुगतान - मुजफ्फरनगर न्यूज

मुजफ्फरनगर में बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान न होने के विरोध में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च (Muzaffarnagar tractor march) निकाल कर अपनी आवाज बुलंद की.

मुजफ्फरनगर में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला.
मुजफ्फरनगर में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 8:38 PM IST

मुजफ्फरनगर में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला.

मुजफ्फरनगर :किसानों की समस्याओं का समाधान न होने पर शनिवार को किसानों ने बुढ़ाना में ट्रैक्टर मार्च निकाला. इसमें करीब दो हजार ट्रैक्टर शामिल हुए. किसानों ने अपने हक के लिए आवाज उठाई. मार्च में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत भी शामिल हुए. उन्होंने बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान न होने पर यूपी सरकार को आड़े हाथ लिया. किसानों ने मार्च के जरिए आवारा पशुओं से छुटकारा दिलाने और बारिश से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा भी देने की मांग की.

बजाज चीनी मिल पर 225 करोड़ बकाया :मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना स्थित भैसाना में बजाज चीनी मिल पर किसानों का 225 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य बकाया चल रहा है. भुगतान की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता चीनी मिल गेट पर धरना दे रहे हैं. इसके बावजूद भुगतान नहीं किया जा रहा है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने दो सितंबर को बुढ़ाना में किसानों के ट्रैक्टर मार्च निकालने की घोषणा की थी. शनिवार को हजारों की संख्या में किसान गांव किनौनी में एकत्रित हुए. यहां से अपने ट्रैक्टर पर सवार होकर बुढ़ाना की ओर रवाना हुए. इसके बाद किनौनी से बुढ़ाना तक तिरंगे झंडे के साथ ट्रैक्टर मार्च निकाला गया. इस दौरान कई किसान बुलडोजर पर भी सवार दिखाई दिए.

किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च.

इलाके के गन्ना किसान परेशान :भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने मीडिया के बातचीत में कहा कि सरकार संवेदनहीनता की सीमा पार कर चुकी है. शासनादेश का उल्लंघन कर चीनी मिल किसानों को भुगतान नहीं कर रहे हैं. प्रदेश सरकार भी मौन साधे बैठी है. बकाया गन्ना मूल्य भुगतान न होने से क्षेत्र के किसान परेशान हैं. उनके बच्चों की पढ़ाई समेत अन्य समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है. कई महीनों से किसान धरना भी दे रहे हैं. इसके बावजूद कहीं सुनवाई नहीं हो रही है.

यह भी पढ़ें :किसान नेता राकेश टिकैत बोले- जो भी सरकारें देश में गलत पॉलिसी लेकर आएंगी, उसका विरोध करेंगे

राकेश टिकैत ने जिला पंचायत कार्यालय की कटवाई बिजली, कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details