मुजफ्फरनगर :किसानों की समस्याओं का समाधान न होने पर शनिवार को किसानों ने बुढ़ाना में ट्रैक्टर मार्च निकाला. इसमें करीब दो हजार ट्रैक्टर शामिल हुए. किसानों ने अपने हक के लिए आवाज उठाई. मार्च में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत भी शामिल हुए. उन्होंने बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान न होने पर यूपी सरकार को आड़े हाथ लिया. किसानों ने मार्च के जरिए आवारा पशुओं से छुटकारा दिलाने और बारिश से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा भी देने की मांग की.
बजाज चीनी मिल पर 225 करोड़ बकाया :मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना स्थित भैसाना में बजाज चीनी मिल पर किसानों का 225 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य बकाया चल रहा है. भुगतान की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता चीनी मिल गेट पर धरना दे रहे हैं. इसके बावजूद भुगतान नहीं किया जा रहा है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने दो सितंबर को बुढ़ाना में किसानों के ट्रैक्टर मार्च निकालने की घोषणा की थी. शनिवार को हजारों की संख्या में किसान गांव किनौनी में एकत्रित हुए. यहां से अपने ट्रैक्टर पर सवार होकर बुढ़ाना की ओर रवाना हुए. इसके बाद किनौनी से बुढ़ाना तक तिरंगे झंडे के साथ ट्रैक्टर मार्च निकाला गया. इस दौरान कई किसान बुलडोजर पर भी सवार दिखाई दिए.