उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली में महिला पहलवानों के धरने को राकेश टिकैत ने दिया समर्थन, कही ये बात - अमृतपाल सिंह

किसान नेता राकेश टिकैत ने भारतीय महिला रेसलरों को समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज होने के बाद सांसद ब्रजभूषण को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है.

किसान नेता राकेश टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत

By

Published : May 6, 2023, 10:52 PM IST

किसान नेता राकेश टिकैत बोले.

मुजफ्फरनगर: असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा ने हाल कुछ दिन पहले कर्नाटक चुनाव के दौरान कहा था की यदि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनती है तो कर्नाटक पीएफआई का अड्डा बन जाएगा. उनके इस बयान के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि बीजेपी आम जनता को लड़ा रही है. जबकि इनके बच्चे विदेशों में पढ़ते हैं. साथ ही उन्होंने दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के विरोध प्रदर्शन पर कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले. वह देश के राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं.

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि बीजेपी हिंदू-मुसलमान कर जनता को भड़काने का काम करती है. जबकि उनके अपने बच्चे विदेशों में पढ़ाई करते हैं. उन्होंने कहा कि धार्मिक आजादी संविधान में दी गई है. सबको अपने धर्म के अनुसार पूजा पाठ करना चाहिए. यह सबका अपना मौलिक अधिकार है. लोगों को एक दूसरे के धर्म के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए.

किसान नेता ने आसाम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह विकास पर बात करें. प्रदेश में कितनी फसलों की एमएसपी पर खरीद हो रही है. क्या उनकी फसलों की केंद्रों पर पर खरीद हो रही है ? वह अपने स्टेट में बात करें. सरकार से डिमांड करें कि उनके राज्य में एमएसपी से कम पर खरीद नहीं होगी. उन्हें दूसरे स्टेट में आकर लोगों को भड़काने का काम नहीं करना चाहिए. सभी लोग यहीं रहेंगे. कोई कहीं नहीं जाएगा. हिंदुत्व उनका एजेंडा नहीं है.

किसान नेता ने मणिपुर में चल रही जातिय हिंसा पर कहा कि जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं. वहीं बीजेपी वाले यह ट्रायल करते हैं. वहां पर भाजपा का पूरा फोकस रहता है कि वोट किस तरह मिलेगा. विकास पर इनका कोई फोकस ही नहीं है. जबकि उन्हें एमएसपी, नौकरी और बेरोजगारी पर काम करना चाहिए. साथ ही गरीबों के गिर रहे मकान को बेहतर बनाने का प्रयास करना चाहिए. किसान नेता ने कहा कि हिंसा से बीजेपी को फायदा होता है.

किसान नेता राकेश टिकैत ने पंजाब में खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दो महीने तक उसको खुली छूट दी गई. इसके बाद सिख समाज को बदनाम करने के उद्देश्य से उसको गायब कर दिया गया. फिर गिरफ्तार कर आसाम की जेल में भेज दिया गया. जबकि बीजेपी को सब पता है कि कहां से किसको बदनाम किया जाता है. किस तरह वोट का फायदा होता है.

कांग्रेस द्वारा बजरंग दल को बैन करने की मांग पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि बजरंग तो भगवान का नाम है. उन्होंने कहा कि सेवाओं का नाम हनुमान है. हनुमान की भावनाएं समर्पण की थी. उनकी भावनाएं लाठी व डंडे और दंगे की भावनाएं नहीं थी. उन्होंने कहा कि हनुमान जी से सेवा सीखनी चाहिए. वह रामचंद्र जी के साथ में रहकर हाथ जोड़कर उनकी सेवा की. लेकिन उन्होंने उसका रूप ही चेंज कर गुस्से वाला रूप दिखा दिया. जबकि हनुमान जी गुस्से वाले नहीं थे. यह लोग बजरंग बली को भी बदनाम कर रहे हैं.

जंतर-मंतर पहुंचेंगे किसान नेता
किसान नेता चौधरी राकेश कहाकि महिला पहलवानों को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करते हुए 14 से 15 दिन हो गए हैं. रविवार को वह खाप पंचायत के लिए दिल्ली के जंतर मंतर जाएंगे. महिला खिलाड़ियों के साथ मीटिंग कर दिल्ली के अधिकारियों से बातचीत करेंगे. राकेश टिकैत ने कहा कि जब सांसद बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर हो गई है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है ? इस मामले में पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज हुई है. यह एक बड़ा गंभीर मामला है. उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले. क्योंकि सभी राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. उनकी बात सुनी जानी चाहिए. जंतर-मंतर पर बैठी महिला रेसलरों को उन्होंने समर्थन दिया है.



यह भी पढ़ें- मणिपुर में फंसे यूपी-बिहार के छात्रों का दर्द, कहा- चारों तरफ हो रही बमबारी, खाने के भी लाले, सुनिए ऑडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details