उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर को मिला नेशनल वाटर अवार्ड 2020, राष्ट्रपति ने जिलाधिकारी चंद्रभूषण को किया सम्मानित

केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय द्वारा घोषित किए गए 3rd नेशनल वाटर अवार्ड 2020 में जनपद मुजफ्फरनगर ने बेस्ट डिस्ट्रिक्ट श्रेणी के तहत प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसे लेकर सोमवार को राष्ट्रपति ने जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

etv bharat
मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह सम्मानित

By

Published : Mar 29, 2022, 7:57 PM IST

मुजफ्फरनगर: केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय द्वारा घोषित 3rd नेशनल वाटर अवार्ड 2020 में जनपद मुजफ्फरनगर ने बेस्ट डिस्ट्रिक्ट श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसके लिए सोमवार को राष्ट्रपति ने जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को सम्मानित किया है.

यूनियन जल शक्ति मंत्रालय द्वारा घोषित 3rd नेशनल वाटर अवार्ड-2020 में जनपद मुजफ्फरनगर ने बेस्ट डिस्ट्रिक्ट श्रेणी के अंतर्गत प्रथम स्थान प्राप्त किया था. इसी क्रम में सोमवार को नई दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. जिला प्रशासन के इस उत्कृष्ट कार्य की सराहना की. इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, मुजफ्फरनगर आलोक यादव भी उपस्थित रहे.

गौरतलब है कि नेशनल वाटर अवार्ड की शुरुआत जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार ने सन 2018 में की थी. इन पुरस्कारों का उद्देश्य स्टार्टअप के साथ भारत में सर्वाेत्तम जल संसाधन प्रबंधन प्रथाओं को प्रोस्साहित करना व उसका प्रचार करना है. साथ ही अग्रणी संगठनों को वरिष्ठ नीति निर्माताओं के साथ जोड़ने और विचार विमर्श करने का एक अच्छा अवसर प्रदान करना भी है. 3rd नेशनल वाटर अवार्ड-2020 के अंतर्गत 57 पुरस्कारों को 11 अलग-अलग श्रेणियों में प्रदान किया गया है.

यह भी पढ़ें:सावधान ! लखनऊ की सड़कों को गंदा करना पड़ सकता है महंगा, देना पड़ेगा इतना जुर्माना

इसमें बेस्ट स्टेट, बेस्ट डिस्ट्रिक्ट, बेस्ट विलेज पंचायत, बेस्ट अर्बन लोकल बॉडी, बेस्ट मीडिया प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक, बेस्ट स्कूल, बेस्ट इंडस्ट्री, बेस्ट एनजीओ एवं अन्य संबंधित श्रेणियां शामिल हैं. इसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश बेस्ट स्टेटस एवं जनपद मुजफ्फरनगर को बेस्ट डिस्ट्रिक्ट की श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details