उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर के जिला बार संघ अध्यक्ष बने प्रमोद त्यागी, महासचिव सुरेंद्र कुमार - महासचिव सुरेन्द्र कुमार

मुजफ्फरनगर बार संघ का वार्षिक चुनाव (Muzaffarnagar Bar Association Elections) में 1977 अधिवक्ताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया. इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर प्रमोद त्यागी (President Pramod Tyagi) और महासचिव पद पर सुरेन्द्र कुमार मलिक विजयी हुए हैं.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 24, 2023, 12:35 PM IST

मुजफ्फरनगर:जिला बार संघ का चुनाव परिणाम शनिवार की देर शाम घोषित कर दिया गया. इस चुनाव में एक बार फिर अध्यक्ष पद पर प्रमोद त्यागी और महासचिव पद पर सुरेन्द्र कुमार मलिक विजयी हुए हैं. मुख्य चुनाव अधिकारी ने देर शाम 23 पदों का परिणाम घोषित किया. इस जीत के बाद विजयी उम्मीदवारों को उनके समर्थकों ने फूल माला पहना कर जीत की खुशी मनाई.

बता दें कि मुजफ्फरनगर जिला बार संघ का वार्षिक चुनाव 2023-24 की नवीन कार्यकारिणी के लिए बीते शुक्रवार को मतदान हुआ था. इस चुनाव में 1977 मतदाता अधिवक्ताओं ने वोट डाला था. शनिवार की सुबह फैंथम हाल में मतगणना शुरू हुई. देर शाम तक सहायक चुनाव अधिकारी आमोद त्यागी ने चुनाव परिणाम घोषित कर दिया. इस चुनाव में 23 पदों के लिए मतदान हुआ था. अध्यक्ष पद के लिए प्रमोद त्यागी 793 मत पाकर विजयी रहे, वहीं अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे कामरान हंसनैन को 198 मत, गुलबीर सिंह वर्मा को 298 मत, नवाब अली को 478 मत और राजेश्वर दत्त त्यागी को 188 मत मिले. वहीं, दूसरी ओर महासचिव के पद पर सुरेंद्र कुमार मलिक विजयी हुए. उन्हें 754 मत, अशोक कुमार शर्मा को 115, धर्मेंद्र सिंह बलियान को 192 ठाकुर पवन कुमार को 10, प्रदीप कुमार मलिक को 322, श्याम सिंह को 25 संजीव कुमार प्रधान को 536 मत मिले. वहीं वरिष्ठतम उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी अशोक कुमार चौहान 1077 मत पाकर विजयी हुए.

इसी तरह कोषाध्यक्ष पद पर अरूण धारीवाल 576 मत लेकर विजयी हुए. वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 15 वर्ष राहुल शर्मा 912 और विष्णु गर्ग 930 मत लेकर विजयी रहे. उपाध्यक्ष पद 10 वर्ष पर खुर्रम उस्मानी 632 और दीपक वर्मा 596 मत लेकर विजयी रहे. सह सचिव के तीन पदों पर अमित मैनी 875, मीनाक्षी द्विवेदी 560 व मोनिका गौतम 560 मत लेकर विजयी रहे और वरिष्ठ सदस्य पद पर मंजू गुप्ता 1270, जयकुमार नायडू 774, सुधीर कुमार 754, राजेश सैनी 733, राजीव जैन 710, महिपाल सिंह 695 विजयी रहे.

यह भी पढे़ं- चाचा और भाई से सीखा ट्रैक्टर चलाना, अब सोनू बनी अलीगढ़ रोडवेज की पहली महिला ड्राइवर, अलीगढ़ से नोएडा रूट पर चलाती हैं बस

यह भी पढे़ं- मास्साब का कारनामा : स्कूटी पर मिड डे मील का राशन लाद घर ले जा रहे थे प्रधानाचार्य, ग्रामीणों ने पकड़ा रंगे हाथ; Video

ABOUT THE AUTHOR

...view details