मुजफ्फरनगर:जिला बार संघ का चुनाव परिणाम शनिवार की देर शाम घोषित कर दिया गया. इस चुनाव में एक बार फिर अध्यक्ष पद पर प्रमोद त्यागी और महासचिव पद पर सुरेन्द्र कुमार मलिक विजयी हुए हैं. मुख्य चुनाव अधिकारी ने देर शाम 23 पदों का परिणाम घोषित किया. इस जीत के बाद विजयी उम्मीदवारों को उनके समर्थकों ने फूल माला पहना कर जीत की खुशी मनाई.
बता दें कि मुजफ्फरनगर जिला बार संघ का वार्षिक चुनाव 2023-24 की नवीन कार्यकारिणी के लिए बीते शुक्रवार को मतदान हुआ था. इस चुनाव में 1977 मतदाता अधिवक्ताओं ने वोट डाला था. शनिवार की सुबह फैंथम हाल में मतगणना शुरू हुई. देर शाम तक सहायक चुनाव अधिकारी आमोद त्यागी ने चुनाव परिणाम घोषित कर दिया. इस चुनाव में 23 पदों के लिए मतदान हुआ था. अध्यक्ष पद के लिए प्रमोद त्यागी 793 मत पाकर विजयी रहे, वहीं अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे कामरान हंसनैन को 198 मत, गुलबीर सिंह वर्मा को 298 मत, नवाब अली को 478 मत और राजेश्वर दत्त त्यागी को 188 मत मिले. वहीं, दूसरी ओर महासचिव के पद पर सुरेंद्र कुमार मलिक विजयी हुए. उन्हें 754 मत, अशोक कुमार शर्मा को 115, धर्मेंद्र सिंह बलियान को 192 ठाकुर पवन कुमार को 10, प्रदीप कुमार मलिक को 322, श्याम सिंह को 25 संजीव कुमार प्रधान को 536 मत मिले. वहीं वरिष्ठतम उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी अशोक कुमार चौहान 1077 मत पाकर विजयी हुए.