उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शांति से संपन्न हुआ मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट बार व सिविल बार एसोसिएशन चुनाव, ये हुए विजयी - एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का ताज वसीम अंसारी

उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट बार व सिविल बार एसोसिएशन का चुनाव कचहरी परिसर में शांतिपूर्ण तरीके से हुआ संपन्न. मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट बार संघ के 3 गुटों में था त्रिकोणीय मुकाबला. वसीम अंसारी जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, महासचिव के पद पर सुरेंद्र मलिक निर्वाचित हुए.

मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट बार व सिविल बार एसोसिएशन चुनाव
मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट बार व सिविल बार एसोसिएशन चुनाव

By

Published : Dec 24, 2021, 8:33 AM IST

मुजफ्फरनगरःउत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट बार व सिविल बार एसोसिएशन का चुनाव एक ही दिन में अलग-अलग कचहरी परिसर में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. सहायक चुनाव अधिकारी राजकुमार शर्मा, ईश्वर चंद त्यागी व पूर्व बार अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने शांतिपूर्ण तरह से संपन्न कराया. जिला बार संघ के 3 गुटों में त्रिकोणीय मुकाबला था. बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने पूरे प्रदेश में हर बार चुनाव दिसंबर तक पूरा कराने का आदेश दिया था इसी के आदेश के तहत चुनाव एक साथ कराए गए.

यह भी पढ़ें- सफाई कर्मचारियों ने पीएम को खून से लिखा खत, 5 मांगों को पूरा करने की मांग


चुनाव अधिकारियों ने बताया कि जिला बार एसोसिएशन में कुल 2243 में से 1875 वोट व सिविल बार में 357 में से 324 ने वोट डाला. जिला बार संघ के चुनाव में कचहरी में सुबह से ही गिनती वह अटकलें तेज हो गई थीं. डिस्ट्रिक्ट बार व सिविल बार एसोसिएशन की मतगणना गुरुवार को सुबह से शाम तक चली. जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में इस बार अधिवक्ता पूरी तरह गुटों में बैठे नजर आए.

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर सुरेंद्र शर्मा, वसीम अंसारी और प्रेमदत्त के बीच कड़ा मुकाबला रहा. वहीं शाम को चुनाव के नतीजे घोषित हो गए. जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का ताज वसीम अंसारी, महासचिव पद का सुरेंद्र मलिक के सिर सजा. वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर निश्चल त्यागी जीते. वहीं सिविल बार के चुनाव में मनोज शर्मा अध्यक्ष बने वहीं सचिव पद पर सुनील मित्तल जीते. सिविल बार एसोसिएशन में अध्यक्ष पद पर जितेंद्र पाल सिंह एवं मनोज शर्मा के बीच सीधा मुकाबला रहा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details