उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में चला बाबा बुलडोजर, 40 बीघे भूमि पर बना अवैध कॉलोनी ध्वस्त - अवैध कॉलोनी ध्वस्त

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण (Muzaffarnagar Development Authority) ने मंगलवार को अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 27, 2022, 10:34 PM IST

मुजफ्फरनगर:मुजफ्फरनगर डेवलपमेंट अथॉरिटी (Muzaffarnagar Development Authority) ने मंगलवार को चरथावल रोड पर बनाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करने की कार्रवाई की है. मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण का बुलडोजर मंगलवा की सुबह चरथावल रोड पर पहुंचा और मदरसे के सामने अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया. मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की टीम की कार्रवाई से जनपद में हड़कंप मचा हुआ है. एमडीए की टीम हर तरह के अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर रही है.

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव आदित्य प्रजापति ने अवैध कॉलोनी के ध्वस्तीकरण के बारे में जानकारी दी है. सचिव आदित्य प्रजापति ने बताया कि मंगलवार की सुबह मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा जनपद के चरथावल रोड पर ग्राम खंजापुर में लगभग चालीस बीघा भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी बसाई जा रही थी. उस अवैध कॉलोनी पर प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की है. इस भूमि की कीमत 20 करोड़ रुपये थी. मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण लगातार अवैध निर्माणों पर कार्रवाई कर रहा है.

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव आदित्य प्रजापति ने बताया कि किसी भी प्रकार की भूमि खरीदने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि यह भूमि मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के मानचित्र स्वीकृत है या नहीं. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण इस तरह की कार्रवाई करता रहेगा.

पिछले महीने सील हुए थे चार बैंक्वट हाल सील
बता दें कि पिछले महीने एमडीए (MDA) ने बिना स्वीकृति बैंक्वेट हॉल (banquet halls) संचालन करने पर बड़ी कार्रवाई की थी. एमडीए के अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ शहर के चार बैंक्वट हाल सील किए थे. अधिकारियों ने कहा कि सभी बैंक्वट हाल को पूर्व में नोटिस देकर आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था. इसके बाद भी निश्चित समय सीमा के बाद भी उक्त बैंक्वट हाल स्वामियों ने स्वीकृति नहीं ली.

यह भी पढ़ें:उन्नाव में दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, एक चालक की मौत दूसरा गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details