मुजफ्फरनगरःजनपद के बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव अंतवाड़ा में चढ़त के दौरान बारातियों के दो पक्षों में कहासुनी हो गई. इस दौरान देखते ही देखते विवाद के बीच फायरिंग शुरू हो गई. वहीं, गोली लगने से एक बराती की मौके पर ही मौत हो गई. गोलीबारी कर रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
खतौली थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि मेरठ जिले के बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव करीमपुर निवासी समय सिंह के बेटे मनजीत की बरात खतौली थाना क्षेत्र के गांव अंतवाड़ा निवासी स्वर्गीय संदीप के यहां आई थी. वहीं, बारात में सतीश नाम का एक युवक भी आया हुआ था. जैसे ही बारात खांजापुर चौपले पर पहुंची तो नाचने को लेकर बरातियों के दो पक्षों में कहासुनी हो गई. कहासुनी होती देख सतीश (32) दोनों पक्षों को समझाने के लिए वहां पहुंच गया. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच फायरिंग शुरू हो गई. इस गोली बारी में गोली बराती सतीश के पेट में लग गई. गोली चलने की आवाज सुनकर लोगों में भगदड़ मच गई.
संजीव कुमार ने बताया कि दूसरी ओर सतीश को घायल देख वहां पर उपस्थित लोगों ने हमलवरों को पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. हालांकि ग्रामीणों ने उनमें से दो आरोपियों को दबोच कर मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने घायल सतीश को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेरठ रेफर कर दिया गया. जहां सतीश की रास्ते में ही मौत हो गई. मृतक सतीश के चाचा सुनील प्रधान निवासी करीमपुर बहसूमा ने थाने में तहरीर दी है.