मुजफ्फरनगरः विशेष अपर सत्र न्यायालय ने किशोर से कुकर्म करने के दो दोषियों को 20-20 साल के कठोर कारावास और 22-22 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है. इसके साथ ही दोनों को कस्टडी में लेकर जेल भेजा गया है. इस मामले की सुनवाई विशेष अपर सत्र न्यायालय के पीठासीन अधिकारी बाबूराम के यहां हुई.
शामली जनपद के गढ़ी पुख्ता थाना क्षेत्र के 13 वर्षीय पीड़ित के साथ मालेंडी निवासी विपुल, गौरव और अजय द्वारा सितंबर वर्ष 2014 को कुकर्म किया था. दोषी युवक उसके साथ वर्ष 2009 से 2014 पीड़ित की चारों बहनों के साथ दुष्कर्म की धमकी देकर घिनौनी करतूत को अंजाम दे रहे थे. पीड़ित की बहन ने मामले की शिकायत अध्यक्ष राष्ट्रीय बाल कल्याण आयोग दिल्ली को की थी. आयोग के आदेश के बाद तीनों के खिलाफ गढ़ी पुख्ता थाने में अक्तूबर 2014 को मुकदमा हुआ था.