मुजफ्फरनगरः जिला अदालत ने शनिवार को तीन अलग-अलग मामलों में अपना फैसला सुनाया है. अदालत ने लूट और हत्या के दो मामलों में तीन आरोपियों को दोषी ठहराते हुए दो-दो साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही तीनों दोषियों पर जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट ने तीन आरोपियों के गैर जमानती वारंट जारी किया है. मामला थाना बुढ़ाना का हैं और जहां सन 1998 में नई बस्ती निवासी सतीश कुमार के भाई नरेंद्र की चार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और जिसमें पुलिस ने ग्राम बिटावदा निवासी संजीव, नरेंद्र, मनोज और पवन को गिरफ्तार किया. इसके बाद गैंगस्टर एक्ट मे चालान कर दिया था. संजीव को कोर्ट ने दो साल चार माह की सजा और सात हजार रुपये जुर्माने से दंडित किया और शेष तीनों आरोपी फरार हैं जिनके गैर जमानती वारंट जारी हैं.
वहीं, दूसरा मामला 2018 का है. जब छपार थाना इलाके के गांव रई निवासी कपिल अपने ढाबे पर था, कि रात के समय बदमाशों ने आतंकित कर उसके गल्ले से सवा लाख रूपये लूट लिए थे. इस घटना के एक माह बाद पुलिस ने दो बदमाशों शमीम उर्फ चपटा निवासी लददावाला और आलम निवासी रहमानिया कॉलोनी हाल निवासी कस्बा मीरापुर को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया था और कोर्ट ने शनिवार को आलम को दो साल तीन माह की सजा और छह हजार रुपये जुर्माने से दंडित किया और जबकि शमीम का मुकदमा अभी चल रहा है.