मुजफ्फरनगरः विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट ने एक नाबालिग छात्रा से रेप के आरोपी को दोषी ठहराया है. कोर्ट ने दोषी को 20 साल कैद की सजा सुनाई. दोषी पर 27 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. विशेष लोक अभियोजक दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी शहर के एक स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा थी.
उन्होंने बताया कि 11 मई 2018 को छात्रा जब स्कूल पहुंची, तो एक व्यक्ति बहला फुसलाकर उसका अपहरण कर ले गया. छात्रा को एक स्थान पर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया. पीड़िता के पिता ने आरोपी सूरज पुत्र ओमप्रकाश निवासी फूलवाली गली नंद नगरी ज्योतिनगर दिल्ली के खिलाफ अपहरण कर रेप का मुकदमा दर्ज कराया था. शहर कोतवाली पुलिस ने 11 मई 2018 को आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में पुलिस ने जाँच करते हुए साक्ष्य जुटा कर 13 दिनों में कोर्ट में आरोपी के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल कर दी थी.