मुजफ्फरनगर:लापता किशोर की बरामदगी के बाद धर्म परिवर्तन के मामले में बुधवार को सहारनपुर के गांव इस्लमानगर के मदरसे में पहुंचकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने जांच की. टीम ने मदरसा संचालक के बयान लिए. वहीं, चरथावल थाने के थाना प्रभारी ओपी सिंह से केस की रिपोर्ट ली गई.
बता दें कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के चेयरपर्सन प्रियांक कानूनगो की अध्यक्षता में किशोर के धर्म परिवर्तन कराने के मामले में गहनता से जांच हुई. वहीं, मुजफ्फरनगर बीएसए शुभम शुक्ला भी सहारनपुर पहुंचे थे. पुलिस ने आयोग की टीम के आने की भनक लगते ही नंगला राई से मुख्य आरोपी मतलूब को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया गया.
यह भी बताया कि चंडीगढ़ के रायपुर थाना क्षेत्र से सात साल पहले किशोर लापता हो गया था. किशोर के अपहरण के मुकदमे की जांच चंडीगढ़ एएचटीयू थाने में लंबित चल रही थी. नाबालिग किशोर सहारनपुर में मिल गया था. वहीं, इसके बाद मतलूब उसे अपने साथ गांव लेकर आ गया था. उसके बाद किशोर का खतना कराकर उसका नाम मुस्लिम रखा गया था. फिर एक मदरसे में प्रवेश दिलाया और तालीम दिलानी शुरू की थी.