मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर के बाल संप्रेक्षण गृह में एक किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. चरथावल के बिरालसी का रहने वाला किशोर हिमांशु हत्या के मामले में बाल संप्रेक्षण गृह में निरुद्ध था. संप्रेक्षण गृह के सभी किशोरों ने एक साथ नाश्ता किया था. उसके बाद सभी अपने कमरे में चले गए, जहां हिमांशु अचानक बेहोश हो गया. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.
हत्या के मामले में निरुद्ध था किशोर हिमांशु
किशोर संप्रेक्षण गृह मुजफ्फरनगर के संस्था प्रभारी ने बताया कि किशोर हिमांशु हत्या के मामले में निरुद्ध था. अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने किशोर को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद तत्काल जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा संस्था का स्थलीय निरीक्षण किया गया और व्यवस्थाओं को देखा गया. जिला प्रोबेशन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान बच्चों से वार्ता भी की.