उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर के व्यापारी की झिंझाना में हत्या

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर में एक व्यापारी लापता था. सोमवार को पुलिस ने उसका गोली लगा शव बरामद किया. अब पुलिस हत्या के राजफाश में जुटी है.

मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर

By

Published : Feb 2, 2021, 11:05 AM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में एक लापता व्यापारी की हत्या की बात पता चलते ही सनसनी फैल गई. व्यापारी लापता चल रहा था. पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. युवक की निशानदेही पर व्यापारी के गोली लगे शव को गांव पटनी परतापुर से बरामद कर लिया. अब पुलिस लापता चल रहे एक अन्य व्यापारी के इस घटना में शामिल होने पर सरगर्मी से तलाश करने में लग गई है. पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

बूरे की फैक्ट्री चलाता था
जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर निवासी मुस्तफा (60 वर्षीय ) पुत्र जमील कस्बा झिंझाना के मोहल्ला तालाही में विजयपाल बंसल के घेर को किराए पर लेकर बूरा बनाने की फैक्ट्री का संचालन करता था. बताया जाता है कि शुक्रवार को मुस्तफा, विजय बंसल के बुलाने पर लगभग 4 लाख रुपए लेने के लिए पहुंचा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मुस्तफा को आखिरी बार विजय बंसल के साथ ही बाइक पर जाते देखा गया था. देर रात तक जब मुस्तफा घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश करते हुए थाना झिंझाना में गुमशुदगी दर्ज करा दी. शक के आधार पर पुलिस ने विजय बंसल को बुलाकर पूछताछ की लेकिन कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी और विजय ने मुस्तफा के गायब होने से पूरी तरह से पल्ला झाड़ लिया. इससे अगले दिन विजय बंसल भी अपने घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. उसके लापता होने की सूचना भी झिंझाना पुलिस को दे दी गई. सोमवार को पुलिस ने अहम सुराग हाथ लगने पर विजय बंसल के नौकर गांव होशंगपुर निवासी रवि कश्यप को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. थोड़ी देर बाद ही पुलिस ने रवि की निशानदेही पर लापता चल रहे मुस्तफा के गोली लगे शव को गांव पटनी परतापुर के जंगल से बरामद करा दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के परिजनों को भी घटना से अवगत करा दिया.

ये बोली पुलिस
थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह का कहना है कि प्रथमद्रष्टया रवि द्वारा मुस्तफा की गोली मारकर हत्या किए जाने की जानकारी मिली है. घटना में रवि के साथ और कौन लोग शामिल थे और हत्या किस कारण की गई, इसकी विस्तृत जांच की जा रही है. तहरीर मिलने के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल घटना को लेकर कस्बा झिंझाना में कई प्रकार की चर्चाएं हैं. पुलिस लापता चल रहे व्यापारी विजय बंसल की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details