उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलवामा हमला: मुज़फ्फरनगर में BJP विधायक ने लगवाए सर्जिकल स्ट्राइक के बैनर - uttar pradesh

पुलवामा हमले को लेकर भाजपा विधायक कपिलदेव अग्रवाल ने मुज़फ्फरनगर में सर्जिकल स्ट्राइक के बैनर प्रमुख चौराहों पर लगवाए हैं.

भाजपा विधायक कपिलदेव अग्रवाल

By

Published : Feb 18, 2019, 10:31 AM IST

मुज़फ्फरनगर :जम्मू-कश्मीर के पुलवामा क्षेत्र में 14 फरवरी यानि गुरुवार को हुए आतंकी हमले में 44 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए.जवानों की शहादत के बाद भाजपा विधायक कपिलदेव अग्रवाल ने सर्जिकल स्ट्राइक के बैनर नगर के प्रमुख चौराहों पर लगाए हैं.

अग्रवाल ने सर्जिकल स्ट्राइक के बैनर में लिखवाया कि, "करोड़ो सर झुक जाएंगे मोदी तेरे सम्मान में बस एक बार सर्जिकल दोहरा दो पूरे पाकिस्तान में." इस बैनर के जरिए भाजपा विधायक ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है.

जानकारी देते भाजपा विधायक कपिलदेव अग्रवाल

वहीं, देश भर में लोग लगातार इस मामले को लेकर मोदी सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. कई जगहों पर तो लोगों ने पाकिस्तान मुर्रदाबाद के नारे भी लगाए.

कैसे हुआ पुलवामा हमला?

14 फरवरी (गुरूवार) को लगभग 2,500 सीआरपीएफ जवान 78 वाहनों में सवार होकर जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे. बता दें कि इसमें से अधिकांश जवान अपनी छुट्टी मनाकर वापस ड्यूटी पर लौटे थे.

सीआरपीएफ जवानों का काफिला आगे बढ़ ही रहा था कि जम्मू-कश्मीर हाईवे पर अवंतिपोरा इलाके में तकरीबन 3:15 बजे 100 किलो विस्फोटक से भरी कार काफिले में शामिल एक बस से टकरा गई जिससे जोरदार धमाका हुआ और सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए.

जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ जवानों पर हमला करने वाला आतंकी पुलवामा का ही रहने वाला था और 2018 में ही जैश-ए-मोहम्मद संगठन में शामिल हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details