उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलवामा शहीदों की याद में भाकियू ने निकाला कैंडल मार्च, व्यापारियों ने भी दी श्रद्धांजलि - पुलवामा हमले में शहीद

मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन ने कैंडल मार्च निकालकर पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान भारी संख्या में भाकियू के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. वहीं व्यापारियों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जवानों के शहादत को हिंदुस्तान हमेशा याद रखेगा.

भारतीय किसान यूनियन ने निकाला कैंडल मार्च.
भारतीय किसान यूनियन ने निकाला कैंडल मार्च.

By

Published : Feb 15, 2021, 10:27 AM IST

Updated : Feb 15, 2021, 10:56 AM IST

मुजफ्फरनगर :पुलवामा हमले में शहीद जवानों की याद में भारतीय किसान यूनियन ने सोल्जर बोर्ड से मालवीय चौक तक कैंडिल मार्च निकाला और सभी वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी.

भारतीय किसान यूनियन ने निकाला कैंडल मार्च.

भारतीय किसान यूनियन ने जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम ने बताया कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलवामा जिले के अवंतीपुरा के निकट लैथपोरा इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादी हमला हुआ था. इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. उन्होंने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए जान हथेली पर रखकर अपने कर्तव्य का पालन कर रहे जवानों को ज्यादा से ज्यादा ताकत प्रदान किया जाए ताकि वो देश के दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब दे सकें.

भारतीय किसान यूनियन ने निकाला कैंडल मार्च.

इस मौके पर जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम, महानगर अध्यक्ष जीशान सिद्दीकी, जिला सचिव ठाकुर सुंदर सिंह, जिला सचिव अजीम, युवा जिला सचिव मुस्तकीम, वरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष सलमान अंसारी, समाजसेवी बिलाल, जान मोहम्मद, शादाब, शहजाद रोशन सिद्दीकी, समीर मोहम्मद, बिलाल इंतजार, शारीक मलिक, हरेंद्र मुखिया, साजिद हैदरी, शकील मलिक, नसीब मलिक, मेहताब अंसारी अली, जैदी सैफू खान, याकूब मंसूरी, वसीम, नूर मलिक, मुरसलीन युसूफ, इकराम मलिक, मोहम्मद शाहिद, साजिद अंसारी, दिलनवाज गुलशेरस मलिक, नीरज ठाकुर, सुमित कुमार, दानिश रिजवान मलिक आदि लोग उपस्थित रहे.

व्यापारियों ने भी दी श्रद्धांजलि.

व्यापारियों ने दी पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि

वहीं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल और नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में जिले के सैकड़ों व्यापारियों ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि शहादत को हिंदुस्तान हमेशा याद रखेगा. उनकी शहादत कभी व्यर्थ नहीं जाएगी. श्रद्धांजलि देने वालों में सरदार बलविंदर सिंह, पवन वर्मा, भूरा कुरेशी, शिवकुमार सिंघल, जयेन्द्र प्रकाश, विरेंद्र अरोरा, भानु प्रताप, विजय मदान, तरुण मित्तल, सौरभ मित्तल, प्रतीक अरोरा, सुनील वर्मा, किशनलाल नारंग, राजेंद्र, महेंद्र नाथ, सतीश गुप्ता समेत सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे.

Last Updated : Feb 15, 2021, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details