मुजफ्फरनगर: पुलिस और जिला प्रशासन ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए माफिया सुशील मूंछ के रिश्तेदार और मोरना ब्लॉक के प्रमुख और भाजपा नेता अनिल राठी की 78.57 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली है. अनिल की करीब 11 करोड़ की संपत्ति कुछ दिन पहले भी कुर्क की गई थी. कुर्क की गई संपत्ति सुशील मूंछ की बताई जा रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि थाना भोपा क्षेत्र के गांव करेहड़ा के रहने वाले और ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी माफिया डॉन सुशील मूंछ का ममेरा भाई है. मुजफ्फरनगर पुलिस ने अनिल के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए भोपा थाना के गांव फिरोजपुर, ककराला और ककरौली थाना के गांव बेहड़ा सादात, गांव ककरोली और नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव कुकड़ा और बीबीपुर आदि में 32 स्थानों पर अनिल राठी की 78.57 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है.