उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली-यूपी पुलिस की कार्रवाई, गोदाम से चोरी की कारें बरामद - वाहन गोदाम

बुढ़ाना कोतवाली पुलिस और दिल्ली पुलिस टीम ने भसाना गांव स्थित एक वाहन गोदाम पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दिल्ली और यूपी से चोरी की गईं कई कारें बरामद की हैं.

गोदाम से चोरी की कारें बरामद.
गोदाम से चोरी की कारें बरामद.

By

Published : Jan 24, 2021, 5:07 PM IST

मुजफ्फरनगर: बुढ़ाना कोतवाली पुलिस और दिल्ली पुलिस टीम ने भसाना गांव स्थित एक वाहन गोदाम पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दिल्ली और यूपी से चोरी की गईं कई कारें बरामद की हैं. पुलिस ने इस मामले में दुकान के मालिक और दो अन्य के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.

जनपद के बुढ़ाना क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने बताया कि पुलिस ने वाहन चोरी के इस गोदाम से काफी संख्या में कटे हुए वाहनों के पार्ट्स के साथ 2 वैगनआर कार, एक सेंट्रो कार, एक मारुति 800 कार और एक इको गाड़ी बरामद की है. चोरी किए वाहनों की चेसिस और इंजन नंबर बदलने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं.

इस मामल में पुलिस ने गोदाम मालिक, मिस्त्री मोहम्मद साजिद और एक अन्य शख्स के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है. इनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. वाहन चोर आरोपी दिल्ली-एनसीआर से वाहन चुराने के बाद इनके पार्ट्स काटकर अलग-अलग दुकानों पर बेच दिया करते थे, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details