मुजफ्फरनगर:गो संरक्षण में लापरवाही के चलते पिछले दिनों सीएम योगी ने कई अधिकारियों को फटकार लगाई थी. बावजूद इसके जिले के अधिकारी कोई सबक नहीं ले रहे हैं. इसीलिए जिले में लगातार गोवंशों की दुर्दशा की तस्वीर सामने आ रही है.
घटना का वीडियो वायरल:
ताजा मामला मुजफ्फरनगर के जानसठ तहसील के भोपा गांव का है. यहां अस्थायी गोशाला में गोवंश को कुत्ते के नोच-नोच कर खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली तो ग्रामीणों के रोष का सामना करना पड़ा.
नहीं हो रही गोवंशों की देखभाल
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में बनी अस्थाई गोशाला में गोवंशों की कोई भी देखभाल नहीं करता है. काफी मशक्कत के बाद अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. साथ ही लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया.
लापरवाहों पर हो कार्रवाई:
ग्रामीणों ने बताया कि यह प्रधान की सेक्रेटरी और V.D.O की लापरवाही है. करीब 2 महीने से गोशाला चल रही है. सब बोल देते हैं कि पैसा नहीं आ रहा है. यहां आए दिन गोवंशों की मौत होती रहती है और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते उनके शवों को कुत्ते नोंचते रहते हैं, लेकिन किसी को परवाह नहीं. फिलहाल ग्रामीण, ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी और V.D.O के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
मामले की हो रही है जांच:
एडीएम अमित कुमार ने बताया गोवंश की मृत्यु के बाद उसे कुत्ते के नोच-नोच कर खाने की शिकायत मिली थी. जब हम मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों में घटना को लेकर काफी आक्रोश था. ग्रामीणों को समझाकर शान्त कराया गया. जांच के बाद मामले पर कार्रवाई की जाएगी.