उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: टेलीमेडिसिन के जरिए अब घर बैठे होगा रोगियों का इलाज, इन नंबरों पर करें संपर्क - टेलीमेडिसिन सेवा शुरू

लॉकडाउन के चलते अब सामान्य मरीजों को घर बैठे टेलीमेडिसिन के जरिए इलाज उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए जिले सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए गए हैं.

टेलीमेडिसिन के जरिए रोगी घर पर रहकर ले सकेंगे परामर्श.
टेलीमेडिसिन के जरिए रोगी घर पर रहकर ले सकेंगे परामर्श.

By

Published : Apr 25, 2020, 2:21 PM IST

मुजफ्फरनगर: लॉकडाउन के कारण सामान्य मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन ने सामान्य रोगियों को इलाज देने के लिए टेलीमेडिसिन सेवा शुरू की है. इसके लिए चिकित्सकों के मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाए गए हैं. इस व्यवस्था से मरीज टेलीफोन के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श ले सकते हैं

रोगी घर पर रहकर ले सकेंगे परामर्श

जिला प्रशासन ने घर पर ही रहकर इस सुविधा का लाभ लेने की जनपद वासियों से अपील की है. परामर्श का समय सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक रखा गया है. जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन को देखते हुए टेलीमेडिसिन सेवा की व्यवस्था की गई है. इसमें जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कार्यरत चिकित्सक सामान्य रोगियों को टेलीफोन के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराएंगे. इसके लिए सीएओ ने सभी अस्पतालों को आदेश दिया है.

डीएम की अपील, घर से बाहर न निकलें लोग

डीएम ने बताया कि चिकित्सकों से दिए गए नम्बरों पर सम्पर्क कर परामर्श लिया जा सकता है. वहीं डीएम ने जनपद वासियों से अपील की है कि कोविड-19 के तहत जारी लॉकडाउन में घर से बाहर न निकलें.

इन नंबरों पर चिकित्सकों से किया जा सकता है संपर्क
डॉ.अजय कुमार- 7906415030
डॉ.अर्जन सिंह- 7451035593
डॉ.अशोेक- 9634092037

डॉ.अवनीश, -9412807556

डॉ. महक -7417883583
डॉ. एन0पी0 सिंह- 9634224242
डॉ. पूनम- 8755327494
डॉ.वी0के0 जैन-9412742313
डॉ. राजेश डावरे- 9412230799
डॉ. विक्रान्त- 9125450572
डॉ. सतीश कुमार -9012283376

ABOUT THE AUTHOR

...view details